नियुक्ति की मांग को लेकर मोअल्लिमों का प्रदर्शन : सरकार उर्दू सहायक अध्यापक के नवसृजित 3500 पदों पर उन लोगों को दे नियुक्ति
लखनऊ (ब्यूरो)। सहायक उर्दू अध्यापक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को गांधी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए मोअल्लिम डिग्री धारकों ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया। उर्दू फरोग मोअल्लिमीन एसोसिएशन के बैनर तले जुटे मोअल्लिमों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि 26 फरवरी 2014 को सीएम अखिलेश यादव ने 1997 तक के टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को सहायक उर्दू अध्यापक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की थी। यह घोषणा अब तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाया जा रहा है।
संगठन के महासचिव अमीर हैदर रिजवी जैदपुरी ने कहा कि सरकार उर्दू सहायक अध्यापक के नवसृजित 3500 पदों पर उन लोगों को नियुक्त करे। इस दौरान शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने जीपीओ पहुंच कर मोअल्लिमों से मुलाकात की और मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन देने का एलान किया।
उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी वो मोअल्लिमों के आंदोलन में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
1 Comments
📌 नियुक्ति की मांग को लेकर मोअल्लिमों का प्रदर्शन : सरकार उर्दू सहायक अध्यापक के नवसृजित 3500 पदों पर उन लोगों को दे नियुक्ति
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/3500.html