टीईटी पास मोअल्लिम डिग्रीधारकों का धरना जारी : नवसृजित 3,500 पदों और शेष बचे पदों पर वर्ष 1997 तक के टीईटी पास डिग्रीधारकों को नियुक्ति देने की मांग की
लखनऊ (ब्यूरो)। सहायक उर्दू अध्यापक के पदों पर दिसंबर 1997 तक टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को भी गांधी प्रतिमा पर धरना जारी रहा। उर्दू फरोग मोअल्लिमीन एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव की घोषणा के बावजूद 1997 तक के टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों को सहायक उर्दू अध्यापक केपद पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है। संगठन के प्रवक्ता वकार अहमद अंसारी ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उर्दू सहायक अध्यापक के नवसृजित 3,500 पदों और शेष बचे पदों पर वर्ष 1997 तक के टीईटी पास डिग्रीधारकों को नियुक्ति देने की मांग की जाएगी।
1 Comments
📌 टीईटी पास मोअल्लिम डिग्रीधारकों का धरना जारी : नवसृजित 3,500 पदों और शेष बचे पदों पर वर्ष 1997 तक के टीईटी पास डिग्रीधारकों को नियुक्ति देने की मांग की
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/3500-1997.html