logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी में 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए 11 जनवरी 2016 से पंजीकरण शुरू : क्लिक कर जिलेवार भर्तियों की संख्या देखें, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

यूपी में 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए 11 जनवरी 2016 से पंजीकरण शुरू : बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

राज्य मुख्यालय । प्रदेश सरकार ने नए वर्ष का तोहफा देते हुए 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती 25 फरवरी तक करने का फैसला किया है। इसके लिए 11 जनवरी से पंजीकरण शुरू होगा। वहीं 30 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

10 जनवरी से जिलों में आवेदन करने के लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे। अभ्यर्थी मनचाहे जिलों में आवेदन कर सकता है। इसके लिए स्नातक के साथ उर्दू में शिक्षक प्रशिक्षण और अध्यापक पात्रता परीक्षा होना चाहिए। इस भर्ती में अधिकतम उम्र की सीमा से छूट दी गई है क्योंकि इसमें 11 अगस्त, 1997 से पहले जामिया उर्दू, अलीगढ़ से मोअल्लिम-ए-उर्दू की उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है। अगस्त, 1997 तक ये डिग्री बीटीसी के समकक्ष मानी गई थी।

हाईस्कूल के समकक्ष हुई अदीब की योग्यता
इस बार शैक्षिक योग्यता में संशोधन करते हुए हाईस्कूल या इसके समकक्ष अदीब, मौलवी व मुंशी पास होना चाहिए। अभी तक हाईस्कूल को ही मान्य करार दिया गया था। जबकि इंटरमीडिएट के समक्ष अदीब-ए-माहिर और स्नातक के समकक्ष अदीब-ए-कामिल को मान्यता दी गई थी। इस आधार पर अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे कि जब 12वीं व स्नातक में जामिया उर्दू की उपाधियों को मान्यता दी गई है तब हाईस्कूल में अदीब को मान्यता क्यों नहीं दी जा रही। मोअल्लिम-ए-उर्दू की उपाधि रखने वाले हाईस्कूल की जगह अदीब पास होने की वजह से अपात्र करार दिए जा रहे थे।

इससे पहले 2013 में 4280 उर्दू शिक्षकों की रिक्तियां निकली थीं लेकिन उस समय इसमें से केवल  2341 पद ही भरे थे।

महत्वपूर्ण तिथियां
10 जनवरी को प्रकाशित होगा विज्ञापन
11 जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण, ई चालान और आवेदन शुरू करें
30 जनवरी तक होगा पंजीकरण और ई चालान
1 फरवरी तक किया जा सकेगा आवेदन
4 फरवरी को आवेदन किया जा सकेगा संशोधित
8 फरवरी को मेरिट लिस्ट होगी जारी
10 फरवरी से काउंसिलिंग
25 फरवरी तक नियुक्ति पत्र


3500 उर्दू शिक्षकों की होगी भर्ती : 10 जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया, 25 फरवरी तक मिलेगा नियुक्ति पत्र

लखनऊ। राज्य सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू की जाएगी। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने 25 फरवरी तक सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश भी दिया है।

इस साल जुलाई में सूबे के 9974 प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 19948 पद स्वीकृत किए गए थे। राज्य सरकार ने पिछले महीने इनमें से 3500 पद उर्दू शिक्षकों के लिए आरक्षित कर दिए। भर्तियां अध्यापक सेवा नियमावली-1981 के तहत जिलास्तर पर की जाएंगी। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और उर्दू बीटीसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। शासन ने 10 जनवरी को हर जिले में विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं। 11 जनवरी से 30 जनवरी तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 4 फरवरी को ऑनलाइन आवेदनों में त्रुटियों को दूर करने का मौका मिलेगा। 8 फरवरी को मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगी और 10 फरवरी से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। सभी जिलों में हर हाल में 25 फरवरी तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने होंगे।

इन्हें भी आवेदन का मौका :-

11 अगस्त 1997 से पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू को उर्दू बीटीसी के समकक्ष माना जाएगा। 11 अगस्त 1997 के पहले के ही अदीब, मुंशी या मौलवी को हाईस्कूल, आलिम और अदीब ए माहिर को इंटरमीडिएट और अदीब-ए-कामिल को स्नातक उर्दू के समकक्ष माना जाएगा।

जिलेवार भर्तियों की संख्या :-

आगरा-101, अलीगढ़-34, इलाहाबाद-52, अम्बेडकर नगर-44, औरेय-11, आजमगढ़-69, बदायूं-18, बहराइच-79, बलिया-69, बलरामपुर-99, बांदा-26, बाराबंकी-87,बरेली-15, बस्ती-66, भदोही-33, संभल-2, बिजनौर-12,बुलन्दशहर-04,चंदौली-05,छत्रपति साहूजी महाराज नगर-108, चित्रकूट-37,देवरिया-64,एटा-60,इटावा-18,फैजाबाद-67, फर्रुखाबाद-46, फतेहपुर-68,फीरोजाबाद-50, गौतमबुद्धनगर-03, गाजियाबाद-01, गाजीपुर-82, गोण्डा-128, गोरखपुर-41, हमीरपुर-01, हरदोई-106, हाथरस-33, जौरनपुर-59,झांसी-13,जेपी नगर-12, कन्नौज-59, कानपुर देहात-16, कानपुर नगर-19, कांशीराम नगर-29,कौशाम्बी-20, कुशीनगर-140, लखीमपुर खीरी-124, ललितपुर-46, लखनऊ-07,महराजगंज-73,महोबा-04, मैनपुरी-48, मथुरा-37, मऊ-11, मेरठ-01,मिर्जापुर-45,मुरादाबाद-07,मुजफ्फरनगर-03, पीलीभीत-12,शामली-04, प्रतापगढ़-101,रायबरेली-124,रामपुर-12,सहारनपुर-09, संतकबीरनगर-25, शाहजहांपुर-41, सिद्धार्थनगर-132, सीतापुर-120, सोनभद्र-175,श्रावस्ती-21, सुल्तानपुर-117, उन्नाव-93, वाराणसी-2

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 यूपी में 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए 11 जनवरी 2016 से पंजीकरण शुरू : बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/3500-11-2016.html

    ReplyDelete