प्रदेश में 29,334 जूनियर शिक्षकों की भर्ती का मानला : 82 अंक वाले टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 जनवरी से
राज्य मुख्यालय । प्रदेश में 29,334 जूनियर शिक्षकों की भर्ती में अध्यापक पात्रता परीक्षा में आरक्षित वर्ग के 82 अंक रखने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 से 20 जनवरी के बीच होगी। इन अभ्यर्थियों से इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद आवेदन लिया गया है।
इस भर्ती प्रक्रिया में 7 चक्र की काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। वहीं आरक्षित वर्ग 82 अंक प्राप्त अभ्यर्थियों से आवेदन अगस्त, 2015 में लिए जा चुके हैं। इसे पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग को 60 फीसदी यानी 90 अंक और अनारक्षित वर्ग को 55 फीसदी यानी 83 अंक प्राप्त करने होते हैं।
150 अंकों में 55 फीसदी 82.5 होता है जबकि टीईटी में कोई भी सवाल आधे अंक का नहीं होता। लिहाजा अभ्यर्थी हाईकोर्ट गए और वहां आधे अंकों का फायदा अभ्यर्थी को दिया गया। इन अभ्यर्थियों से अगस्त में आवेदन लिए गए थे। यह भर्ती शैक्षिक गुणांक पर हुई थी। इसमें मेरिट काफी ऊंची गई थी।
√ सम्बन्धित विषय पर जारी आदेश यहां क्लिक कर देखें ।
1 Comments
📌 प्रदेश में 29,334 जूनियर शिक्षकों की भर्ती का मानला : 82 अंक वाले टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 जनवरी से
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2016/01/29334-82-18.html