नए साल में 25 फीसदी जिलों में शिक्षामित्रों को मिला चार महीने का वेतन : दूसरे बैच के समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन देने में ली जा रही न्याय विभाग की राय
लखनऊ। नए साल ने समायोजित हुए शिक्षा मित्रों के बैंक खाते में चार महीने का वेतन आ गया है। 25 फीसदी जिलों में चार महीनों का वेतन आ गया है। कुछ जिलों में दिसम्बर का वेतन आ गया है, एरियर 3-4 दिन में आने की संभावना है। प्राइमरी स्कूलों में समायोजित शिक्षामित्रों को सितंबर से वेतन नहीं मिल रहा था।
12 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समायोजन रद्द कर दिया था। दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस फैसले पर रोक लगाने के बाद वेतन जारी करने का आदेश जारी हुआ। पहले बैच में समायोजित 58 हजार शिक्षामित्रों को वेतन मिल रहा है जबकि दूसरे बैच में 77 हजार शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के अभाव में वेतन नहीं दिया जा रहा था। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद न्याय विभाग से राय ली जा रही है कि दूसरे बैच के समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन देने में कोई बाधा तो नहीं है ।
3 Comments
📌 नए साल में 25 फीसदी जिलों में शिक्षामित्रों को मिला चार महीने का वेतन : दूसरे बैच के समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन देने में ली जा रही न्याय विभाग की राय
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2016/01/25.html
this is grt news
ReplyDeletewish all of you happy new year it will bring lot of happiness in new year
ReplyDelete