केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन 22 फरवरी को : देश भर में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी
लखनऊ। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन 22 फरवरी को होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। देश भर में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। सीबीएसई की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने चार जनवरी तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार लिया है वह ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक 22 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर-2 और दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक पेपर-1 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में नकल रोकने के खास इंतजाम किए गए हैं।
1 Comments
📌 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन 22 फरवरी को : देश भर में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/22_30.html