logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा के अधिकार (आरटीई)-2009 में बदलाव को लेकर निजी स्कूल एकजुट होने लगे : 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिले का सवाल है तो उसके लिए तैयार

शिक्षा के अधिकार (आरटीई)-2009 में बदलाव को लेकर निजी स्कूल एकजुट होने लगे : 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिले का सवाल है तो उसके लिए तैयार

लखनऊ । शिक्षा के अधिकार (आरटीई)-2009 में बदलाव को लेकर निजी स्कूल एकजुट होने लगे हैं। तैयार हो रही नई शिक्षा नीति में निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को शामिल किए जाने को लेकर बुधवार को सिटी मांटेसरी स्कूल में नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायन्स के बैनर तले बैठक बुलाई गई। इसमें स्कूल प्रबंधक शामिल हुए। बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम की खामियां पर चर्चा की गई। विदित हो कि नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायन्स बजट प्राइव्ज़ट स्कूलों की एक संस्था है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि मध्यम और गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा देने में प्राइव्ज़ट स्कूलों की प्रमुख भूमिका है। लेकिन आरटीई के कुछ ऐसे नियम बना दिए गए हैंं जिससे स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। उनकी मानें तो दिल्ली में करीब 300 स्कूलों को बंद किए जाने का नोटिस जारी किया जा चुका है। जहां तक 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिले का सवाल है तो उसके लिए हम तैयार हैं, लेकिन इसके एवज में जो फीस प्रतिपूर्ति है, वो तो समय से मिलनी चाहिए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षा के अधिकार (आरटीई)-2009 में बदलाव को लेकर निजी स्कूल एकजुट होने लगे : 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिले का सवाल है तो उसके लिए तैयार
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2016/01/2009-25.html

    ReplyDelete