सहायक उर्दू अध्यापक केपदों पर दिसंबर 1997 तक टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू डिग्री धारकों की नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को भी धरना जारी : पूर्व शिक्षा मंत्रियों ने मोअल्लिमों को दिया समर्थन
लखनऊ। सहायक उर्दू अध्यापक केपदों पर दिसंबर 1997 तक टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू डिग्री धारकों की नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को भी धरना जारी रहा। दो पूर्व शिक्षा मंत्रियों शाकिर अली और डॉ. मसूद अहमद ने धरना स्थल पर पहुंच कर मोअल्लिमों से मुलाकात की और अपना समर्थन दिया। उर्दू फरोग मोअल्लिमीन एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में जुटे मोअल्लिमों ने सोमवार को जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर बेमियादी धरना शुरू किया था। गुरुवार को पूर्व मंत्री व सपा विधायक शाकिर अली और पूर्व शिक्षा मंत्री व लोकदल के महासचिव मसूद अहमद वहां पहुंच कर मोअल्लिमों से मिले।
उन्होंने मांगों को जायज ठहराते हुए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। धरने का नेतृत्व कर रहे महबूब आलम ने कहा, मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद 1997 तक के टीईटी पास उर्दू डिग्री धारकों को सहायक अध्यापकपद पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
0 Comments