logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

18 जनवरी से दी जाएगी परिषदीय बच्चों को निशुल्क कोचिंग

18 जनवरी से दी जाएगी परिषदीय बच्चों को निशुल्क कोचिंग

अमेठी : विद्या ज्ञान व नवोदय विद्यालय में बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए खंड शिक्षाधिकारी ने निशुल्क कोचिंग संचालन करने के लिए अलग-अलग विषयों के शिक्षकों की ग्यारह सदस्यीय टीम बनाई है। ये शिक्षक बीईओ के निर्देशन में नवोदय विद्यालय व विद्या ज्ञान के अभ्यर्थियों को 18 जनवरी से शिक्षण कार्य के बाद निशुल्क पढ़ायेगें।

परिषदीय विद्यालयों से नाता तोड़ कान्वेंट स्कूलों का सहारा ले रहे बच्चों के अभिभावकों को आकर्षित करने के लिए बीईओ नए स्तर से प्रयास कर रहे हैं। अब परिषदीय स्कूलों से लोगों को जोड़ने के लिए बच्चों को निशुल्क कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी जगदीशपुर डा. सत्य प्रकाश यादव ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर एनपीआरसी व एबीआरसी की बैठक बुलाई। बीईओ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नवोदय विद्यालय व विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए हम लोगो को कड़ी मेहनत करना होगा। उन्होंने कहा जो बच्चे नवोदय विद्यालय व विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरे है। उनकों शिक्षण कार्य के बाद अगल से निशुल्क कोचिंग सुविधा दी जाए। बीईओ श्री यादव ने बताया कि बच्चों कोनिशुल्क कोचिंग सुविधा देने के लिए शिक्षक अशोक वर्मा, पवन वर्मा, राजेश यादव, शैलेंद्र यादव, रेनू श्रीवास्तव, सलेहा, मंजू पांडे, अब्दुल रशीद, करन सिंह व अनुदेशक पवन कुमार को चयनित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments