15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक व दो फरवरी को काउंसिलिंग कराएं : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को निर्देश भेजा
काउंसिलिंग एक व दो फरवरी को : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को निर्देश भेजा है कि 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक व दो फरवरी को काउंसिलिंग कराएं। यह पूरी होते ही पांच फरवरी को नियुक्ति पत्र वितरित करें।
इस संबंध में शासन ने पहले ही अनुमति दे दी थी, परिषद की ओर से जिलों को निर्देश भेजे गए हैं। असल में हाईकोर्ट ने प्रदेश के एक जिले में काउंसिलिंग के बाद बांटे नियुक्ति पत्रों को सही ठहराया था।
उर्दू भर्ती की करें तैयारी : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को निर्देश भेजा है कि प्राथमिक स्कूलों में उर्दू भाषा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
0 Comments