शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने के लिए गरजे बीटीसी प्रशिक्षु : प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षक भर्ती में दावेदार बढ़े, नहीं बढ़ी पदों की संख्या
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के लिए दिसंबर 2014 में घोषित 15 हजार सहायक अध्यापक के पदों को बढ़ाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। सरकार की ओर से सहायक अध्यापकों केपदों की घोषणा के एक वर्ष बाद से चार बार वेबसाइट खोलकर नए अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिए जाने के बाद बीटीसी-2011 के प्रशिक्षुओं ने पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच एक बार फिर से आवेदन का मौका दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 15 हजार शिक्षकों की भर्ती 2011 में बीटीसी पास 13741 अभ्यर्थियों के सापेक्ष जारी हुई थी। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद सरकार की ओर से लगातार वेबसाइट खोलकर नए अभ्यर्थियों को मौका देने से भर्ती प्रक्रिया उलझती जा रही है। बीटीसी बेरोजगार संघ के संयोजक रतन दीप का कहना है कि वर्तमान में 15 हजार पदों केलिए 45000 से अधिक अभ्यर्थी मैदान में हैं। विभाग ने कई बार आवेदन का मौका देकर अभ्यर्थियों को तो मौका दिया लेकिन पदों की संख्या नहीं बढ़ाई। संघ का कहना है कि इस समय सेवानिवृत्त और प्रमोशन के बाद सर्व शिक्षा अभियान के तहत 19948 पद सृजित हैं, इसमें 3500 पद उर्दू बीटीसी शिक्षकों को सुरक्षित करने के बाद भी 16448 पदों पर नियुक्ति की जा सकती है। अपनी मांगों को लेकर बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ 12 जनवरी से लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेगा।
1 Comments
📌 शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने के लिए गरजे बीटीसी प्रशिक्षु : प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षक भर्ती में दावेदार बढ़े, नहीं बढ़ी पदों की संख्या
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/15_11.html