logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सहायक अध्यापक भर्ती में 15000 पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को बीटीसी अभ्यर्थियों ने लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना-प्रदर्शन

सहायक अध्यापक भर्ती में 15000 पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को बीटीसी अभ्यर्थियों ने लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना-प्रदर्शन

लखनऊ। सहायक अध्यापक भर्ती में 15000 पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को बीटीसी अभ्यर्थियों ने लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना-प्रदर्शन किया। बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश संयोजक रतन दीप ने कहा कि विभाग ने कई बार आवेदन लेकर अभ्यर्थियों को मौका तो दिया लेकिन पद बढ़ाए हैं।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त व प्रमोशन के अतिरिक्त सर्व शिक्षा अभियान के सप्लीमेंट्री प्लान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 19948 पद सृजित किए गए हैं। इसमें 3500 पद उर्दू बीटीसी शिक्षकों के लिए सुरक्षित करने के बाद भी 16448 पद खाली हैं, इसे भर्ती में शामिल किया जाए।


बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने दिया धरना

लखनऊ : बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ उत्तर के प्रशिक्षितों ने मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना दिया। प्रशिक्षितों की मांग है कि 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नव सृजित 16,448 पदों को जोड़ दिया जाए। 

धरने पर बैठे प्रेम वर्मा के अनुसार 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में बीटीसी 2011 और 2012 बैच के अलावा स्पेशल बीटीसी, उर्दू बीटीसी, बीएड और बीएलईडी के आवेदन लिए गए हैं, लेकिन आमंत्रित आवेदनों के सापेक्ष एक भी पद नहीं बढ़ाया गया। इससे प्रदेश में लगभग 55 हजार बीटीसी और टीईटी पास बेरोजगार हैं। धरने पर प्रेम वर्मा, मो. अरशद, हैदर अली, अजय शंकर यादव, मनीष श्रीवास्तव, अमरीश तिवारी, विनय वर्मा ने अपने तमाम सहयोगियों के साथ धरना दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सहायक अध्यापक भर्ती में 15000 पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को बीटीसी अभ्यर्थियों ने लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना-प्रदर्शन
    👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/15000.html

    ReplyDelete