logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

समायोजन से वंचित 14 हजार शिक्षामित्रों को समायोजित करने की मांग

समायोजन से वंचित 14 हजार शिक्षामित्रों को समायोजित करने की मांग

लखनऊ (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को दारुलशफा स्थित पार्क में बैठक कर समायोजन से वंचित 14,000 शिक्षामित्रों को समायोजित करने की मांग की है, साथ ही कहा कि यदि अगले सप्ताह में समायोजन का आदेश नहीं होता है तो न्यायालय का सहारा लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि दूसरे बैच के समायोजन से वंचित 14,000 शिक्षा मित्रों के समायोजन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई, जिससे समस्त शिक्षा मित्र आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं। सरकार समायोजन के प्रति गंभीर है लेकिन कुछ अधिकारी समायोजन करने में ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री सहित बेसिक शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है।बैठक में जिला संगठन मंत्री शिवकिशोर द्विवेदी, बबली सिंह, हरिनाम सिंह, कुलदीप सिंह, सौरभ यादव, सतीश रावत, सुनील कुमार, सुभाष यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments