logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कर्मचारियों को छह फीसद डीए के आसार : छह फीसद की बढ़ोतरी होती है तो यह 125 फीसद हो जाएगा

कर्मचारियों को छह फीसद डीए के आसार : छह फीसद की बढ़ोतरी होती है तो यह 125 फीसद हो जाएगा

इलाहाबाद : केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल में छह प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिलने की संभावना है। इसके बाद उनका डीए 125 फीसद हो जाएगा। इसकी घोषणा अप्रैल में हो सकती है। यह भी संभव है कि उसी माह से सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को लागू कर दिया जाए। ऐसी स्थिति में डीए की घोषणा अलग से नहीं होगी। यह निष्कर्ष साल भर के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर निकाला गया है। आल इंडिया आडिट एंड एकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल और सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि एक जनवरी से लागू होने वाला महंगाई भत्ता छह प्रतिशत से कम होने का आसार नहीं है। ऐसा तभी हो सकता है जबकि दिसंबर के सूचकांक में 13 अंकों की कमी हो और ऐसा संभव नहीं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2015 के सूचकांक में यदि दो प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता सात फीसद भी हो सकता है लेकिन इसकी संभावना भी कम ही नजर आती है। क्योंकि दिसंबर के सूचकांक में या तो स्थिरता रहती है या फिर थोड़ी कमी आती है। दिसंबर का सूचकांक जनवरी समाप्त होने पर ज्ञात होगा।

उल्लेखनीय है कि सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियां एक जनवरी,16 से प्रभावी है। अभी तक कर्मचारियों को 119 फीसद महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा था। यदि छह फीसद की बढ़ोतरी होती है तो यह 125 फीसद हो जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 कर्मचारियों को छह फीसद डीए के आसार : छह फीसद की बढ़ोतरी होती है तो यह 125 फीसद हो जाएगा
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2016/01/125.html

    ReplyDelete