logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कार्यवाहक एबीएसए के इशारे पर प्रधानाध्यापिकाओं से अभद्रता का आरोप : पीड़िताओं ने 1090, डीएम, विमन पावरलाइन व एसएसपी से की शिकायत

कार्यवाहक एबीएसए के इशारे पर प्रधानाध्यापिकाओं से अभद्रता का आरोपपीड़िताओं ने 1090, डीएम, विमन पावरलाइन व एसएसपी से की शिकायत

निगोहां । मोहनलालगंज बीआरसी में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान प्रधानाध्यापिकों ने कार्यवाहक एबीएसए के इशारे पर उन लोगों के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया। यह आरोप भी लगाया गया कि एबीएसए उन लोगों पर अध्यापकों से रुपये वसूल कर देने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िताओं ने इस संबंध में डीएम, विमन पावरलाइन व एसएसपी से शिकायत कर दी है। 

मोहनलालगंज क्षेत्र के कुशभिटा गांव के प्रथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेनू देवी व दाडा सिकंदरपुर गांव की प्रधानाध्यापिका बिन्दू देवी के मुताबिक, मंगलवार को मोहनलालगंज बीआरसी में कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव ने एक बैठक बुलाई थी। इसमें एनपीआरसी व अन्य प्रधानाध्यापक मौजूद थे। आरोप है कि बैठक में कार्यवाहक एबीएसए ने कहा कि अपने-अपने स्कूल के शिक्षकों से 10-10 हजार रुपये वसूल करके उन्हें दें। इस बात का विरोध प्रधानाध्यापिका रेनू देवी व बिन्दू देवी ने किया। आरोप है कि कार्यवाहक एबीएसए के इशारे पर बैठक में मौजूद अध्यापाकों ने दोनों प्रधानाध्यापिकाओं से गाली-गलौज व अभद्रता की। पीड़ीताओं ने इस संबंध में 1090 ,एसएसपी, व डीएम से शिकायत कर दी है। इस संबंध में कार्यवाहक एबीएसए रामनारायण यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामूली बातचीत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 कार्यवाहक एबीएसए के इशारे पर प्रधानाध्यापिकाओं से अभद्रता का आरोप : पीड़िताओं ने 1090, डीएम, विमन पावरलाइन व एसएसपी से की शिकायत
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2016/01/1090.html

    ReplyDelete