मीना की दुनिया(Meena Ki Duniya)-रेडियो प्रसारण एपिसोड 62 । कहानी का शीर्षक - "चाक की लड़ाई"
मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
एपिसोड-62
दिनांक-18/12/2015
आकाशवाणी केंद्र-लखनऊ ; समय-11:15am से 11:30am तक
आज की कहानी का शीर्षक- “चाक की लड़ाई”
मीना और सुमी मिट्ठू को ........... कच्चा पापड़ पक्का पापड़ बोलना सिखा रही हैं .......... ( मिट्ठू दोहराता है)। तभी वहाँ सुमी की माँ आती हैं और सुमी को एक चिट्ठी पढ़ने को कहती हैं। (जरूर यह तम्हारे मामाजी की होगी, उन्होंने कहा था की यहाँ आने की खबर चिट्ठी लिखकर देंगे)
(मिट्ठू कच्चा पापड़ पक्का पापड़ दोहराता है।)
सुमी और मीना अपने दोस्तों के साथ खेलने जाने लगती हैं ........... माँ के कहने पर की स्कूल का काम कर लो ......... वे यह कहते हुए भाग जाती हैं कि उन्हें स्कूल से कोई काम नहीं मिला है।
माँ: (सोच में पड़ जाती है कि आज भी कोई गृहकार्य नहीं मिला, भाग गयी खेलने के लिए, पता नहीं पढ़ाई कब करेगी।)
सुमी के पिताजी: क्या बुदबुदा रही हो अकेले अकेले, और ये चिट्ठी!
माँ: सुमी से पढ़ने को कही थी, नहीं पढ़ी और खेलने भाग गयी,पता नहीं आजकल कोई काम नहीं मिल रहा है घर पर करने के लिए, शायद स्कूल में भी सारा दिन खेलते ही रहते हैं बच्चे।
पिताजी: बच्चे तो खेलेंगे ही न
माँ : मैं कब मना कर रही हूँ, पर पढ़ाई भी जरूरी है न। एक हफ्ते से बस खेल ही खेल, स्कूल का कोई काम नहीं।
पिताजी: तो कल जा कर इसकी बहनजी से मिल क्यों नहीं आती।
माँ: हाँ .....कल सुबह ही मै स्कूल जाऊँगी।
2 Comments
📌 मीना की दुनिया(Meena Ki Duniya)-रेडियो प्रसारण एपिसोड 62 । कहानी का शीर्षक - "चाक की लड़ाई"
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/meena-ki-duniya-62.html
📌 मीना की दुनिया(Meena Ki Duniya)-रेडियो प्रसारण एपिसोड 62 । कहानी का शीर्षक - "चाक की लड़ाई"
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/meena-ki-duniya-62.html