मीना की दुनिया (Meena Ki Duniya) - रेडियो प्रसारण एपिसोड 54 । कहानी का शीर्षक - "न बाबा न"
मीना की दुनिया-रेडियो प्रसारण
एपिसोड- 54
दिनांक : 9/12/2015
आकाशवाणी केन्द्र : नजीबाबाद
समय : 11:15 am से 11:30 am तक
कहानी का शीर्षक- “न बाबा न ”
मीना रसोई में अपनी माँ का हाथ बटा रही है।
मीना के पिताजी घर में घुसते वक़्त उसकी तारीफ़ करते हैं क्योंकि मीना ने ही इसबार पूरे हफ्ते का हिसाब-किताब किया था.....उसके कारण उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम मिले हैं। वे मीना के लिए एक गुड़िया लाये हैं.......और राजू के लिए कमीज|
मीना ......ख़ुशी ख़ुशी.... अपनी दादी को दुल्हन सी सजी गुड़िया दिखाती है।
मीना की दादी के यह कहने पर की अगले1 या 2 सालों में जब वो मीना की शादी करेंगे तो वह भी ऐसे ही सुन्दर लगेगी, ..........उसके पिताजी कहते हैं की "न बाबा न " कच्ची उम्र में शादी की तो उन्हें जेल हो जायेगी और वे जेल नहीं जाना चाहते।
मीना पूछती है, “ ....क्या ये सच है?.......”
पिताजी - 18 से कम लड़की और 21 से कम लड़के को शादी कानूनन जुर्म है।
मीना पूछती है की गुड्डी दीदी के पिताजी (भोला चाचा) को क्या फिर से जेल जाना पड़ेगा ?
(जो कि अभी जेल से वापस आये हैं)
पिताजी- तुम ऐसा क्यों कह रही हो मीना?
मीना- गुड्डी दीदी अभी 15 साल की नहीं हुई।
गुड्डी दीदी और दीपू की बहन का जन्म एक ही दिन हुआ था, और दीपू की बहन अगले महीने 15 वर्ष की होगी। गुड्डी दीदी आज तक कभी स्कूल नहीं गयी है| यह सुनकर सब अचंभित हो जाते हैं और कुछ करने का फैसला करते हैं।
और अगले दिन मीना स्कूल के बाद जा जब गुड्डी से मिलती है तो गुड्डी दीदी को बताती है की अगर उसकी शादी हुई तो भोला चाचा को जेल हो जायेगी क्योंकि उसकी आयु अभी 18 वर्ष से कम है।
गुड्डी उदास हो जाती है।
1 Comments
📌 मीना की दुनिया (Meena Ki Duniya) - रेडियो प्रसारण एपिसोड 54 । कहानी का शीर्षक - "न बाबा न"
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/meena-ki-duniya-54.html