logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील (MDM) के गुणवत्ता की होगी जांच : मिड डे मिल गड़बड़ी की हो रही शिकायत

परिषदीय स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील (MDM) के गुणवत्ता की होगी जांच : मिड डे मिल गड़बड़ी की हो रही शिकायत

जासं, इलाहाबाद: मिड डे मील में
गड़बड़ी करने वाले प्रधानाध्यापक सावधान हो जाएं। गुणवत्ता या मीनू के अनुसार भोजन
नहीं देने पर प्रशासनिक कार्रवाई
होगी।

परिषदीय स्कूल में बनने वाले मिड डे
मील की गुणवत्ता जांचकी योजना बनाई गई है। हकीकत परखने के लिए एडी बेसिक ने मंडल स्तर पर बारहसदस्यीय टीम गठितकी है। जांच टीम स्कूलों का निरीक्षण कर गुणवत्ता आख्या
मंडलीय अधिकारी कोसौंपेगी। 

दरअसल, परिषदीय स्कूल में बच्चों को मीनू व गुणवत्ता परक भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत
एडी बेसिक रमेश तिवारी कोप्रतापगढ़, इलाहाबाद व फतेहपुर से मिल रही है। मिड डे मील की
हकीकत जानने के लिए ब्लाक खंड शिक्षा
अधिकारी को निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद, मिड डे मील गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है। इसी
वजह से स्कूलों में पकने वाले भोजन की जांच कराने
का निर्णय लिया गया है। स्कूल पीरियड में किसी समय टीम धमक जाएगी। टीम देखेगी कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन का नमूना रखा गया है कि
नहीं। स्कूल में उपस्थिति बच्चे व रजिस्टर में
अंकित बच्चों से मिलान कराया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ टीम
अपनी रिपोर्ट एडी बेसिक कार्यालय में जमा करेगी। इस दौरान टीम बच्चों की भी राय लेगीहै।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 परिषदीय स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील (MDM) के गुणवत्ता की होगी जांच : मिड डे मिल गड़बड़ी की हो रही शिकायत
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/mdm.html

    ReplyDelete