logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूटी चलाना सीखेंगी कस्तूरबा स्कूलों की छात्राएं : वाहनों को स्कूलों में भेज कर छात्राओं को इन्हें चलाने का दिया जायेगा प्रशिक्षण

स्कूटी चलाना सीखेंगी कस्तूरबा स्कूलों की छात्राएं : वाहनों को स्कूलों में भेज कर छात्राओं को इन्हें चलाने का दिया जायेगा प्रशिक्षण

अब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं केवल पढ़ाई ही नहीं करेंगी। अब इन छात्राओं को स्कूटी चलाने की भी शिक्षा दी जाएगी। अब पढ़ाई करके घर जाने के बाद यह छात्राएं कम से कम स्कूटी और साइकिल चलाना जरुर जानती होंगी। सर्वशिक्षा निदेशालय ने इन छात्राओं को खेलकूद, थियेटर के अभिनय, स्काउट गाइड, जीवन कौशल विकास के साथ ही स्कूटी और साइकिल चलाने में माहिर करने के भी निर्देश दिए हैं। जिले में इस संबंध में निर्देश मिलने पर तैयारी शुरू कर दी गई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अब दानी व्यक्तियों की तलाश कर रहा है। इन दानी व्यक्तियों से एक स्कूटी और एक साइकिल ​देने को कहा जाएगा। इसके बाद इन वाहनों को स्कूलों में भेज कर छात्राओं को इन्हें चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments