सरकारी स्कूलों में अब मिड डे मील में दो दिन तहरी : बुधवार को कोफ्ता-चावल की बजाय बच्चों को दी जाएगी तहरी
इलाहाबाद। सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक के बच्चों को अब हर बुधवार 150 मिलीलीटर और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पहले की तरह 200 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा। अब बुधवार को कोफ्ता-चावल की बजाय बच्चों को तहरी दी जाएगी।
इस प्रकार अब सप्ताह में एक दिन शुक्रवार की बजाय बुधवार और शुक्रवार को दो दिन तहरी मिलेगी। मिड-डे-मील के मेनू में आंशिक बदलाव किया गया है यदि कहीं दूध पर्याप्त मात्र में उपलब्ध नहीं है तो वहां डीएम की अनुमति से मिल्क पाउडर से बने दूध को अपवाद स्वरूप बांटा जा सकता है। जुलाई 2015 में शुरू हुई दूध वितरण की योजना में कक्षा एक से आठ तक प्रत्येक बच्चे को 200 मिलीलीटर दूध देने का प्रावधान था।
1 Comments
📌 सरकारी स्कूलों में अब मिड डे मील में दो दिन तहरी : बुधवार को कोफ्ता-चावल की बजाय बच्चों को दी जाएगी तहरी
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_97.html