logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब बैंक से ही पीएफ का पैसा मिल जाएगा : विभाग के अलावा बैंकों में भी उपलब्ध कराई जाएगी पर्ची

अब बैंक से ही पीएफ का पैसा मिल जाएगा : विभाग के अलावा बैंकों में भी उपलब्ध कराई जाएगी पर्ची

नई व्यवस्था से मिलेगी राहत

√बैंकों में चलने वाली विड्राल पर्ची की तर्ज पर शुरू होगी व्यवस्था

√विभाग के अलावा बैंकों में भी उपलब्ध कराई जाएगी पर्ची

√नए साल से व्यवस्था को लागू करने की चल रहीं तैयारियां

कानपुर। अब पीएफ से पैसा निकालने के लिए कर्मचारियों को फंड कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। भविष्य में कर्मचारियों को बैंक से ही पीएफ का पैसा मिल जाएगा। इसके लिए विभाग बैंकों में चलने वाली विड्राल पर्ची की तर्ज पर पीएफ विड्राल पर्ची लाने की तैयारी कर रहा है। यह पर्ची विभाग के अलावा बैंकों में भी उपलब्ध रहेगी। इस पर्ची से कर्मचारी अधिक तम एक लाख रुपये तक के क्लेम के अलावा एडवांस भी निकाल सकेंगे।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि ज्यादा कर्मचारी अब किसी भी संस्थान या कंपनी में कुछ वर्षों (अधिकतम 3-5 वर्ष) के लिए ही कार्य करते हैं। यह चलन मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रहा है। कर्मचारियों की सहूलियत के लिए विभाग बैंक के माध्यम से ही छोटे दावों (अधिकतम एक लाख) के भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने जा रहा है। इस व्यवस्था के लागू होते ही कर्मचारियों को बैंक से ही भुगतान हो जाएगा। वहीं, क्लेम के लिए बार-बार दावे से विभाग पर पेंडेंसी का लोड भी कम होगा।
कर्मचारियों की सहूलियत के विभाग पीएफ विड्राल पर्ची जारी करेगा। यह पर्ची बैंक में ही जमा होगा। इसके बाद कर्मचारी के संबंधित खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। इस दिशा में कंप्युटरीकरण का काम विभाग में तेजी से चल रहा है। वहीं, कर्मचारियों के यूएएन, आधार नंबर, बैंक एकाउंट नंबर, पैन की जानकारी विभाग के पास आ रही है। सूत्रों के अनुसार नए साल की शुरूआत में ही उक्त व्यवस्था को लागू करने की तैयारी चल रही है। इंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड स्टाफ यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि नई व्यवस्था से पीएफ निकालना बेहद आसान हो जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अब बैंक से ही पीएफ का पैसा मिल जाएगा : विभाग के अलावा बैंकों में भी उपलब्ध कराई जाएगी पर्ची
    👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_9.html

    ReplyDelete