बीएसए कार्यालय से जुड़े अफसर और कर्मी व प्रधानाध्यापकों की मिलीभगत से यूनिफार्म में किए गए घपले की विभागीय जांच शुरू : चुनाव निपटने के बाद होंगे सघन व लगातार निरीक्षण
बुलंदशहर : बीएसए कार्यालय से जुड़े अफसर और कर्मी व प्रधानाध्यापकों की मिलीभगत से यूनिफार्म में किए गए घपले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। कुछ अधिकारियों ने ब्लाक में छापेमारी शुरू कर दी है, कहा जा रहा है कि इसमें अनियमितताएं सामने आ रही हैं। हालांकि आला अफसर छापेमारी का विरोध कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रत्येक वर्ष शासन करोड़ों रुपए का बजट यूनिफार्म के लिए भेजता है, लेकिन इस बार खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों ने भारी खेल किया है। दैनिक जागरण ने बच्चों की यूनिफार्म में किए गए खेल का खुलासा किया। खेल का खुलासा होते ही मुख्य विकास अधिकारी चुनकू राम पटेल ने 16 सदस्सीय जिला जांच समिति का गठन कर दिया। गठन के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करने के आदेश दिए। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिला स्तरीय जांच कमेटी के कुछ अधिकारियों ने ब्लाकों में जाकर कुछ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ड्रेस की गुणवत्ता और पुरानी यूनिफार्म की जांच की है।
बताया गया कि यूनिफार्म वितरण में काफी अनियमित्ताएं मिली हैं। विभागीय सूत्रों ने अधिकारियों का नाम बताने से इंकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने निरीक्षण के बारे में बताने से मना कर दिया है। उनका मानना है कि निरीक्षण की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को हुई तो वह व्यवस्था को सुधारने में लग जाएंगे और उनके काले खेल का खुलासा नहीं हो पाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. पूरन सिंह ने भी निरीक्षण के बारे में जानकारी से इंकार किया है। उन्हाोने बताया कि चुनाव निपटने के बाद सघन व लगातार निरीक्षण होंगे।
2 Comments
📌 बीएसए कार्यालय से जुड़े अफसर और कर्मी व प्रधानाध्यापकों की मिलीभगत से यूनिफार्म में किए गए घपले की विभागीय जांच शुरू : चुनाव निपटने के बाद होंगे सघन व लगातार निरीक्षण
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_88.html
📌 बीएसए कार्यालय से जुड़े अफसर और कर्मी व प्रधानाध्यापकों की मिलीभगत से यूनिफार्म में किए गए घपले की विभागीय जांच शुरू : चुनाव निपटने के बाद होंगे सघन व लगातार निरीक्षण
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_88.html