logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी फॉर्म की फीस जमा करने में हो रही दिक्कत : ऑनलाइन का विकल्प हटाने से सोमवार को बैंक में उमड़ेगी भीड़

टीईटी फॉर्म की फीस जमा करने में हो रही दिक्कत : ऑनलाइन का विकल्प हटाने से सोमवार को बैंक में उमड़ेगी भीड़

आगरा : सार्वजनिक क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक लीडरशिप रखती है। इसके बाद भी नौ दिन से सर्वर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी परेशान हैं। बैंकसर्वर की मुश्किल के चलते फीस जमा नहीं हो पा रही है। सोमवार को अंतिम तिथि होने के कारण उनकी धड़कनें बढ़ गई हैं।

टीईटी के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए शासन ने 16 दिसंबर अंतिम तिथि घोषित की थी, लेकिन ऑनलाइन फीस जमा कराने में दिक्कत आने के कारण बहुत से लोग फॉर्म नहीं भर पाए। इस वजह से अंतिम तिथि 21 दिसंबर कर दी। इस बीच भी फीस जमा कराने की व्यवस्था सही नहीं हुई।

साइबर कैफे संचालक आशीष गुप्ता ने बताया कि टीईटी का फॉर्म भरने के 24 घंटे बाद स्टेट बैंक की वेबसाइट पर डेबिट कॉर्ड से ऑनलाइन पेमेंट करना था, लेकिन साइट 12 दिसंबर से ही परेशान कर रही है। इस कारण फीस जमा नहीं हो रही है। बड़ी संख्या में फॉर्म अटके पड़े हैं।

कई बार कट गई रकम

साइट पर डेबिट कार्ड से जब फीस जमा की, तो रिफ्रेंस आइडी न मिलने पर किसी-किसी ने दो या तीन बार कोशिश की। हर बार उनके खाते से पेमेंट कट गया। लोगों को लगा कि उनका पेमेंट रिफंड हो जाएगा, लेकिन शनिवार को साइट खुलने पर हर ट्रांजेक्शन का पेमेंट कटने का मैसेज आया। बैंक में संपर्क किया तो उन्होंने सरकार के खाते में रकम जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

अब नेट बैंकिंग और चालान का विकल्प

साइबर कैफे संचालक दमन गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर को एसबीआइ की वेबसाइट खुल गई। मगर इससे कार्ड से पेमेंट करने का विकल्प हटा दिया। उस पर केवल नेट बैंकिंग और चालान के माध्यम से फीस जमा करने का विकल्प आ रहा है। ऐसे में सोमवार को फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन है। अभ्यर्थियों को पता भी नहीं है कि बैंक में चालान जमा होंगे भी या नहीं। अगर होंगे तो बहुत भीड़ होगी।

सर्वर दिक्कत की जानकारी नहीं

एसबीआइ छीपीटोला के एजीएम सुनील कुमार काला का कहना है कि सर्वर की दिक्कत की उन्हें जानकारी नहीं है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 टीईटी फॉर्म की फीस जमा करने में हो रही दिक्कत : ऑनलाइन का विकल्प हटाने से सोमवार को बैंक में उमड़ेगी भीड
    👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_820.html

    ReplyDelete