प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती अगले महीने तक हो जाने के आसार : सात दिसंबर तक सभी जिलों के डायट से नंबर मिल जाएंगे।
इलाहाबाद: टीईटी 2011 पास लगभग 11 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती अगले महीने तक हो जाने के आसार हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रशिक्षुओं के आंतरिक मूल्यांकन के नंबर मिलने के बाद 15 दिसंबर तक परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है। 29 जिलों से मूल्यांकन के नंबर न मिलने के कारण यह परिणाम अब तक लटका हुआ है। जबकि ऐसे कैंडीडेट्स का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 11 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से मुलाकात की। प्रशिक्षुओं का कहना था कि, दूसरे चरण की परीक्षा होने के बाद भी अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। जिससे उनकी अंतिम तैनाती नहीं हो पा रही है। सचिव ने बताया कि 29 जिलों के डायट से आंतरिक मूल्यांकन के नंबर अभी नहीं मिले हैं। इसलिए परिणाम की घोषणा में देर हो रही है। ऐसे डायट के प्राचार्यों को कई बार पत्र 15 दिसंबर तक जारी होगा परिणाम ,नए साल पर प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती ।
सात दिसंबर तक सभी जिलों के डायट से नंबर मिल जाएंगे। ऐसा होता है तो, सभी प्रशिक्षुओं के रिजल्ट 15 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे।
-नीना श्रीवास्तव, सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी
0 Comments