logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सर्वोच्च न्यायालय में टीईटी संघर्ष मोर्चा करेगा एकजुटता से पैरवी : सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई में पैरवी करने की रणनीति तय की गई

सर्वोच्च न्यायालय में टीईटी संघर्ष मोर्चा करेगा एकजुटता से पैरवी : सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई में पैरवी करने की रणनीति तय की गई

मैनपुरी : टीईटी संघर्ष मोर्चा की फूलबाग में जिलाध्यक्ष राजकुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई में पैरवी करने की रणनीति तय की गई।

टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता तरुण प्रताप ¨सह ने कहा कि न्यायालय ने 1100 याचिकाकर्ताओं को अंतरिम नियुक्ति दिए जाने के आदेश के बाद सर्वोच्च न्यायालय में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होनी है। इस सुनवाई से पहले ही हम एकजुटता के साथ अपने इस मुकदमे की पैरवी करेंगे। ताकि हमें भी न्याय मिल सके।

ऋषि मिश्रा ने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा ने अभी तक सर्वोच्च न्यायालय में कोई सीनियर एडवोकेट अपना पक्ष रखने के लिए नहीं रखा था। लेकिन इस बार मोर्चा ऐसी भूल नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही हक मिलने की उम्मीद होती है। हम सभी को एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा।

इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति तय की। कार्यक्रम में संतोष कुमार, अभिषेक पांडेय, नीरज कुमार, शैलेंद्र यादव, अश्वनी यादव, दुष्यंत कुमार यादव, जयवीर ¨सह, लाखन ¨सह, दीपेंद्र कुमार, अमन यादव, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सर्वोच्च न्यायालय में टीईटी संघर्ष मोर्चा करेगा एकजुटता से पैरवी : सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई में पैरवी करने की रणनीति तय की गई
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_570.html

    ReplyDelete