सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलते ही होगा औपचारिक एलान : सहायक शिक्षक बने शिक्षामित्रों को पूरा वेतन
लखनऊ। सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित शिक्षामित्रों को राज्य सरकार ने पूरा वेतन देने का फैसला किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने अफसरों को वेतन भुगतान के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति मिलने के बाद की जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षामित्रों के समायोजन को अवैध करार देने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रोक लगा दी थी।
राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर मंगलवार को महाधिवक्ता और कानून के अन्य जानकारों से राय ली। सूत्रों के अनुसार सभी ने कहा कि स्टे मिल जाने से 12 सितंबर के पहले की स्थिति बहाल करने में कोई दिक्कत नहीं है। यानी, उन्हें सहायक शिक्षक का पूरा वेतन दिया जाएगा। इसे देखते हुए उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जजमेंट जैसे ही अपलोड होगा, उस पर शिक्षा विभाग को लिखित में कानूनी राय दे दी जाएगी। एक अधिकारी ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि चूंकि, यह कानूनी राय मौखिक रूप से दी गई राय से अलग नहीं होगी, इसलिए शिक्षा विभाग को भुगतान के बाबत जरूरी तैयारियां कर लेने को कहा गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी। उस दिन सिर्फ सभी पक्षों को सुने जाने की संभावना है।
कुछ को तीन तो कुछ को 8 माह से नहीं मिला वेतन
12 सितंबर को जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समायोजन को अवैध करार दिया था तब तक 1.72 लाख शिक्षामित्रों में से 1.38 लाख शिक्षामित्रों के समायोजन की कार्यवाही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट के आदेश के बाद शासन ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का वेतन देने पर रोक लगा दी थी। पहले चरण में 58 हजार शिक्षामित्र समायोजित किए गए थे। इन्हें एक सितंबर से वेतन नहीं मिला है। वहीं, बाद में समायोजित हुए 80 हजार शिक्षामित्रों को अप्रैल से कोई भुगतान नहीं किया गया है।
साभार : अमरउजाला
वेतन के लिए सचिव को सौंपा ज्ञापन
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों ने वेतन की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन सौंपा।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के कौशांबी जिलाध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र व मांडलिक मंत्री शारदा शुक्ला के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन निरस्त पर स्टे दे रखा है। बावजूद शिक्षामित्रों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन न मिलने से शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में इलाहाबाद जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, फतेहपुर जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर, मोहम्मद अख्तर, मनीष पांडेय, राजकुमार मिश्र, विनय पांडेय, अमित मिश्र आदि शिक्षामित्र शामिल रहे।
साभार : दैनिकजागरण
......................................................................
शिक्षामित्र की जुबानी : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गाजी इमाम आला
जी के निर्देश पर आज मंशगलवार को जिला अध्यक्ष लखनऊ
सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय
1- श्री अखिलेश यादव जी
माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री
2- श्री अहमद हसन जी
आदरणीय समाज कल्याण मंत्री / निवर्तमान बेसिक शिक्षा मंत्री आदरणीय
3- श्री राम गोविंद चौधरी जी
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा सचिव
4- श्री आशीष गोयल जी
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक
5- श्री डी• बी• शर्मा जी
उत्तर प्रदेश की सर्व शिक्षा अभियान की
6- निदेशक श्रीमती शीतल वर्मा जी
से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किया और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई ।
सोमवार को माननीय सुप्रीम कोर्ट से स्टे होने के बाद शिक्षा मित्रों ने राहत की सांस ली और खुशी से झूम उठे इस उम्मीद की किरण को कायम रखने में उत्तर प्रदेश सरकार एवं बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसी वजह से संगठन के पदाधिकारियों ने सबसे मिलकर बधाई दी और धन्यवाद ज्ञापित किया
साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री
श्री अहमद हसन जी
सचिव बेसिक शिक्षा
निदेशक बेसिक शिक्षा
एवं
निदेशक सर्व शिक्षा अभियान
से मुलाकात कर दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त समायोजन से वंचित शिक्षा मित्रों को मई से बकाया मानदेय देने समायोजन प्रक्रिया शुरू करने एवं समायोजित शिक्षा मित्रों को बकाया वेतन भुगतान करने के लिए मांगपत्र दिया जिस पर सभी लोगों ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की कापी उपलब्ध होते ही सभी समस्याओं को अति शीघ्र दूर करने का विश्वास दिलाया ।
साथियों आज का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत ही सकारात्मक रहा संगठन की सही दिशा और सकारात्मक सोच के चलते ही हम आज कामयाब हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे बस आप सबका साथ और विश्वास इसी तरह मिलता रहे । आज के प्रतिनिधि मण्डल में अरविंद वर्मा बीएल यादव कतर सिंह कुलदीप अतुल पांडेय प्रेम प्रकाश आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
आदरणीय मुख्यमंत्री जी जिंदाबाद
माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी जिंदाबाद
माननीय पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री जी जिंदाबाद
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिंदाबाद
गाजी इमाम आला जिंदाबाद
पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री परम आदरणीय श्री राम गोविंद चौधरी जी को समर्पित दो पंक्तियों के साथ --------
आपके ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊॅ, इन आँखों में नमी ही रहती हैं ।
आपका
सुशील कुमार यादव
जिला अध्यक्ष लखनऊ
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
2 Comments
📌 सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलते ही होगा औपचारिक एलान : सहायक शिक्षक बने शिक्षामित्रों को पूरा वेतन
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_56.html
फर्जीवाड़ा पर हाईकोर्ट ने दिया अभूतपूर्व आदेश
ReplyDelete७२,८२५ भर्ती और टीईटी २०११ में धांधली और फर्जीवाड़ा का चोली-दामन का साथ
प्राइमरी शिक्षक का नया वेतन
Ncte के पत्र से निम्न बातें साफ
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियोँ को नियुक्ति दिलाकर ही बैठेँगे शान्त
शिक्षा मित्र मुद्दे पर कुछ एहम बातें जिन पर गहन अध्यन्न करने की आवश्यकता - हिमाँशु राणा
लाखों शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए खुश खबरी , तबादले फरवरी-2016 में
प्राथमिक शिक्षा का कोढ़ और क्षद्म समाजवाद घुटनो पर ला दिया है हमने - हिमांशु राणा
शिक्षामित्रों के समायोजन - सुप्रीम कोर्ट को रास आई दलीलें
टीईटी 2016 - रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर तथा आवेदन की 18 दिसंबर
शिक्षा मित्रों ने CM और बेसिक शिक्षा मंत्री के प्रति जताया आभार
1.72 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन , अभी अंतिम फैसला नहीं - विधि विशेषज्ञ
शिक्षामित्रों की खिलीं बाछें , मनाया जश्न, जागने लगी वेतन मिलने की आस
प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन , बकाया मानदेय, 3-4 बैच का रिजल्ट व मौलिक नियुक्ति related news
12000 टीईटी पास प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीद बढ़ी
हिमांशु राणा ने खाई कसम - "जब तक तोड़ेंगे नही,छोड़ेंगे नही !!"
अभी सिर्फ स्टे है, अभी हाईकोर्ट का आर्डर पलटा नहीं गया
रंग लाई सरकार की कोशिशें
शिक्षामित्रों का रास्ता अभी भी भरा है काँटों से
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्रों के घर मनेगी दिवाली
शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के मुख्य बिन्दु हिंदी में
शिक्षामित्र टीचर बनाने की मांग की बजाय सैलरी बढ़वाएं