रामदेव तिल के लड्डू बना दें तो मिड डे मील में बंटवा दूं : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
लखनऊ : हाल ही में मिलने आए बाबा रामदेव से हुई बातचीत को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा किया। किसानों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सीएम बोले- ‘जब बाबा रामदेव मुझसे मिलने आए तो मैंने कहा कि बाबा आप ने मैगी तो बना दी। बुंदेलखंड में तिल बहुत होता है। आप तिल के लड्डू भी बनवा दें तो मैं स्कूलों में मिड ले मील में बंटवा देंगे। हम दूध तो दे ही रहे हैं फल भी देंगे।’
सीएम बोले बिल गेट्स और टाटा ट्रस्ट इस दिशा में अच्छा काम कर रहे हैं। लोगों ने 30-40 साल पुराना खाना छोड़कर नए की तरफ चले गए। इससे ही दिक्कतें बढ़ीं। इसीलिए लोग आर्गेनिक की ओर लौट रहे हैं। वही पुराना खाना गुड़, तिल, बाजरा, मक्का। मक्के की रोटी को लोग अच्छा नहीं मानते, लेकिन कार्नफ्लैक्स अच्छा लगता है। इसके लिए किसानों को जागरुक होना पड़ेगा। कृषि विवि के वैज्ञानिकों का साथ लेना पड़ेगा। वे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दूध, अनाज, फल, सब्जी और आलू की मंडियां खोलेंगे, जिससे किसानों को उनकी वाजिब कीमत मिलेगी।
गाय खुश होकर दूध देगी तो अच्छी चाकलेट बनेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसर्च कहती है कि गाय खुश होकर दूध देती है तो अच्छी चाकलेट बनती है लेकिन जमाना बदल रहा है। यहां तो गाय के चरने की जगह ही नहीं बची। जब गाय के चरने के लिए जगह ही नहीं होगी तो वह खुश क्या होगी।
2 Comments
📌 रामदेव तिल के लड्डू बना दें तो मिड डे मील में बंटवा दूं : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_465.html
📌 रामदेव तिल के लड्डू बना दें तो मिड डे मील में बंटवा दूं : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_465.html