आदेश के अभाव में फंसा मानदेय : मानदेय की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का घेराव किया तो उन्होंने दिया था आश्वासन
इलाहाबाद : सूबे के परिषदीय स्कूलों में तैनात 59,000 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मांगों को लेकर शिक्षक संगठन भी कई बार आवाज उठा चुका है। अफसरों का कहना है कि शासन से आदेश नहीं आने यह समस्या खड़ी हुई है। इससे परेशान प्रशिक्षु शिक्षक कोर्ट की शरण में जा सकते हैं। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत प्रदेश भर में 59 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को जनवरी 2015 में नियुक्ति पत्र दिए गए थे। जनवरी से जून माह तक प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रति माह 7300 सौ रुपये मानदेय दिया गया। इसके बाद शासन से कोई आदेश नहीं आने से लेखा विभाग ने प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय देने से हाथ खड़े कर दिए।
मानदेय की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का घेराव किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वह स्कूल निरंतर जाए और शिक्षण कार्य करें। अद्यतन मानदेय दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद प्रशिक्षु शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में जुटे हैं। सुदूर ब्लाकों में तैनात शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से उनमें आक्रोश पनप रहा है। प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि धैर्य की सीमा होती है। मानदेय नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है।
इधर, यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह के मुताबिक मानदेय देने के संबंध में लेखाधिकारी व बीएसए से वार्ता की जा चुकी है। अधिकारी मानदेय देने के लिए तैयार हैं, उनका कहना है कि शासन से आदेश के अभाव में मानदेय नहीं दिया जा रहा है। आदेश प्राप्त होने के बाद भुगतान कराने की कार्रवाई होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मानदेय भुगतान को जल्द ही कोर्ट की शरण में जाएंगे।
1 Comments
फर्जीवाड़ा पर हाईकोर्ट ने दिया अभूतपूर्व आदेश
ReplyDelete७२,८२५ भर्ती और टीईटी २०११ में धांधली और फर्जीवाड़ा का चोली-दामन का साथ
प्राइमरी शिक्षक का नया वेतन
Ncte के पत्र से निम्न बातें साफ
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियोँ को नियुक्ति दिलाकर ही बैठेँगे शान्त
शिक्षा मित्र मुद्दे पर कुछ एहम बातें जिन पर गहन अध्यन्न करने की आवश्यकता - हिमाँशु राणा
लाखों शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए खुश खबरी , तबादले फरवरी-2016 में
प्राथमिक शिक्षा का कोढ़ और क्षद्म समाजवाद घुटनो पर ला दिया है हमने - हिमांशु राणा
शिक्षामित्रों के समायोजन - सुप्रीम कोर्ट को रास आई दलीलें
टीईटी 2016 - रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर तथा आवेदन की 18 दिसंबर
शिक्षा मित्रों ने CM और बेसिक शिक्षा मंत्री के प्रति जताया आभार
1.72 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन , अभी अंतिम फैसला नहीं - विधि विशेषज्ञ
शिक्षामित्रों की खिलीं बाछें , मनाया जश्न, जागने लगी वेतन मिलने की आस
प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन , बकाया मानदेय, 3-4 बैच का रिजल्ट व मौलिक नियुक्ति related news
12000 टीईटी पास प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीद बढ़ी
हिमांशु राणा ने खाई कसम - "जब तक तोड़ेंगे नही,छोड़ेंगे नही !!"
अभी सिर्फ स्टे है, अभी हाईकोर्ट का आर्डर पलटा नहीं गया
रंग लाई सरकार की कोशिशें
शिक्षामित्रों का रास्ता अभी भी भरा है काँटों से
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्रों के घर मनेगी दिवाली
शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के मुख्य बिन्दु हिंदी में
शिक्षामित्र टीचर बनाने की मांग की बजाय सैलरी बढ़वाएं