logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पूरे यूपी में अगले साल लागू होगा ई पेंशन सिस्टम : वित्त विभाग के सचिव अजय अग्रवाल ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को भेजा पत्र

पूरे यूपी में अगले साल लागू होगा ई पेंशन सिस्टम : वित्त विभाग के सचिव अजय अग्रवाल ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को भेजा पत्र

लखनऊ । प्रदेश सरकार अब पूरे प्रदेश में ई पेंशन सिस्टम  लागू करने जा रही है। अभी यह व्यवस्था केवल 28 जिलों में है। सरकार ने इसके लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। तय हुआ है कि अगले साल 31 मार्च तक यह व्यवस्था लागू कर दी जाए। इस नई व्यवस्था में नए पेंशनधारकों को अपनी पेंशन के  लिए अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। उन्हें अपनी पेंशन तय समय में स्वत: बैंक खाते में पहुंच जाएगी। पेंशन मंजूर से लेकर उसके भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया अब आनलाइन हो जाएगी। वित्त विभाग के सचिव अजय अग्रवाल ने इस संबंध मंे सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। 

यहां क्लिक कर देखें- छठे वेतन आयोग से संबंधित शासनादेश नई पे0यो0, ऑन लाईन पेंशन स्वीकृति प्रणाली ''ई-पेंशन सिस्टम'' का क्रियान्वयन।

असल में सरकार ने पहले बाराबंकी व लखनऊ में माडल प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना लागू की गई। इसके बाद 26 और जिलों में लागू किया गया। अब सरकार का कहना है कि प्रदेश के सभी ट्रेजरी सेंट्रल सर्वर से जुड़ चुके हैं। ऐसे में अब सिस्टम प्रदेश के बाकी जिलों में भी लागू किया जाए। 

राज्यपाल सचिवालय, विधानसभा सचिवालय, विधानपरिषद सचिवालय व उप्र सचिवालय के कार्मिक नई व्यवस्था से फिलहाल बाहर रहेंगे। पुलिस महकमें में मौजूदा व्यवस्था काम करती रहेगी। 

यह होगी व्यवस्था 

इसके तहत डीडीओ ई-पेंशन फार्म पेंशन स्वीकार करने वाले अधिकारियों को भेजा जाएगा। यह अधिकारी इसी आधार पर पेंशन भुगतान का अधिकार पत्र जारी कर देंगे। पेंशनर का पहचान पत्र आनलाइन जनरेट होगा और इसे ट्रेजरी भेजा जाएगा। डीडीओ को इस काम के लिए डिजिटल सिग्नेचर उपलबध होंगे। यह अधिकारी ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी व अधिकारी के वेतन संबंधी ब्यौरा ट्रेजरी में रिटायरमेंट के एक महीने पहले ही भेज देंगे। 

ट्रेजरी में लगेगी बायोमीट्रिक डिवाइस

सभी ट्रेजरी में नए पेंशन सिस्टम से कम्पेटिबल बायोमीट्रिक डिवाईस लगाई जाएगी। इससे पेंशन के प्रथम भुगतान के समय पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर की पहचान की जाएगी। पेंशन स्वीकर करने वाला अधिकारी पेंशनधारक को भुगतान आदेश ई मेल से भेजेगा। जिनके पास  ई मेल की सुविधा नहीं है, उन्हें ई पेंशन सिस्टम पोर्टल से अपलोड की सुविधा मिलेगी। पेंशनधारकों को सिस्टम द्वारा यूजर आईडी व पासवर्ड एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा। पासवर्ड को बाद में बदला जा सकेगा। 

इन जिलों के लिए पहले ही हो चुका है आदेश 
शाहजहांपुर, रामपुर, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, फतेहपुर, इलाहाबाद, झांसी, जालौन, बस्ती, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, फैजाबाद, बहराइच, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, ललितपुर, गाजियाबाद, अम्बेडकर नगर, संतकबीर नगर, कौशाम्बी, कन्नौज, ज्योतिबाफुले नगर, कासगंज व हमीरपुर ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 पूरे यूपी में अगले साल लागू होगा ई पेंशन सिस्टम : वित्त विभाग के सचिव अजय अग्रवाल ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को भेजा पत्र
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_18.html

    ReplyDelete