logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार गंभीर : पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी का बयान

शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार गंभीर : पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी का बयान

लखनऊ : समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने निजी प्रबंधन द्वारा संचालित 500 स्कूलों को आवर्तक अनुदान का लाभ दिए जाने की बात कही। वह सोमवार को उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के 19वें प्रांतीय अधिवेशन में बोल रहे थे। 

गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राम गोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा एवं शिक्षकों दोनों ही की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इनके निराकरण में सकारात्मक निर्णय लेगी। उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए शिक्षकों को पूरा सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर मल्यार्पण तथा दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर संगठन की ओर से मांगों को भी उठाया गया। जिसमें, विद्यालयों को अनुदान पर जोर दिया गया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राम नरेश भारतीय ने बताया कि सरकार ने 2012 में जिलाधिकारियों द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से प्रस्ताव मांगे थे। इनमें, 1627 निजी स्कूलों के प्रस्ताव निदेशक समाज कल्याण को भेजे गए। 500 स्कूलों को आवर्तक अनुदान में शामिल किए जाने का प्रस्ताव निदेशक के द्वारा शासन को भेजा चुका है। बावजूद अभी तक मामला फंसा है। इस अवसर पर संगठन के जुगुल किशोर बाल्मीकि, दशरथ यादव, सुभाष पास, सुधीर त्रिपाठी, अवनीश बाजपेयी,राकेश पाण्डेय, सुभाष श्रीवास्तव, राजकुमार अग्निहोत्री, विनय तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार गंभीर : पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी का बयान
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_154.html

    ReplyDelete