logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सेल्फी से शिक्षक दर्ज करायेंगे उपस्थिति : प्रत्येक खंड से एक विद्यालय पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू होने वाली इस व्यवस्था में होगी शामिल

सेल्फी से शिक्षक दर्ज करायेंगे उपस्थिति : प्रत्येक खंड से एक विद्यालय पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू होने वाली इस व्यवस्था में होगी शामिल

कानपुर । प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक जल्द ही अपनी उपस्थिति ‘सेल्फी’ से दर्ज करायेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। पूरे सिस्टम को आनलाइन किया जायेगा। क्लाउड स्पेस साफ्टवेयर के माध्यम से एक मोबाइल एप तैयार होगा।

इसे शिक्षकों के स्मार्टफोन में इंस्टाल किया जायेगा। इसके बाद इस एप को बीएसए के लैपटाप से जोड़ दिया जायेगा। जैसे ही शिक्षक विद्यालय पहुंचेंगे उन्हें अपनी फोटो यानि सेल्फी लेकर बीएसए को एप के माध्यम से भेजनी होगी। सेल्फी के अलावा विद्यालय में होने वाली प्रार्थना, मिड डे मील का वितरण, संचालित कक्षाओं की भी फोटो भेजनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया में शिक्षकों की लापरवाही पर कार्रवाई भी होगी।

लगेगी लगाम, न दे सकेंगे फर्जी जानकारी

अफसरों की मानें तो इस व्यवस्था से शिक्षकों पर लगाम लग सकेगी। साथ ही मिड डे मील की फर्जी जानकारी भी वह नहीं दे सकेंगे क्योंकि फोटो में तो बच्चे स्पष्ट रूप से दिखेंगे।

प्रत्येक खंड से एक विद्यालय पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू होने वाली इस व्यवस्था में सभी 14 खंड से एक-एक विद्यालय लिया जायेगा। एक महीने तक मानीटरिंग के बाद प्रयोग सफल होने पर पूरे 2,496 विद्यालयों के लिए व्यवस्था लागू होगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 📢सेल्फी से शिक्षक दर्ज करायेंगे उपस्थिति : प्रत्येक खंड से एक विद्यालय पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू होने वाली इस व्यवस्था में होगी शामिल
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_114.html

    ReplyDelete