logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नए साल में करिए बीटीसी कॉलेज के लिए आवेदन : प्रतीक्षा सूची के 436 कॉलेजों के साथ ही अन्य संस्थानों को मिलेगा मौका

नए साल में करिए बीटीसी कॉलेज के लिए आवेदन : प्रतीक्षा सूची के 436 कॉलेजों के साथ ही अन्य संस्थानों को मिलेगा मौका

राब्यू, इलाहाबाद : बीटीसी कॉलेज खोलने की हसरत रखने वालों को नए साल में मौका मिलने जा रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इसके लिए बाकायदे आवेदन लेंगी और यदि संबंधित संस्थान सारी शर्ते पूरी करता है तो उसे संबद्धता प्रदान की जाएगी। यह प्रक्रिया नए साल में जनवरी से मार्च तक चलेगी। इसके बाद बीटीसी प्रशिक्षण के लिए युवाओं से आवेदन लिए जाएंगे। प्रदेश के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक के रूप में चयनित होने में भले ही युवाओं को टीईटी या फिर एकेडमिक मेरिट से जूझना पड़े, लेकिन आने वाले वर्षो में वह शिक्षक बनने की रेस में वह आसानी से शामिल हो सकेंगे। इस समय सूबे भर के सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक संस्थानों में बीटीसी की करीब 70 हजार सीटें हो गई हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले ही बड़ी संख्या में निजी कालेजों को संबद्धता बांटी गई है। ज्ञात हो कि पिछले सत्र में 709 निजी कालेज थे जो इस समय बढ़कर 1035 हो गए हैं। यही नहीं प्रदेश के करीब 436 कालेज बीटीसी की संबद्धता पाने के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं। ऐसे में बीटीसी 2015 की भर्ती शुरू होने तक यह संख्या और बढ़नी तय है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी बीटीसी कालेज की संबद्धता पाने की हसरत रखने वालों को पूरा मौका भी देंगी। प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो जनवरी से लेकर मार्च तक संबद्धता के लिए आवेदन लिए जाएंगे। मार्च के अंत तक संबद्धता की अद्यतन स्थिति जारी की जाएगी। उसी के बाद ही तय सीटों के लिए युवाओं से आवेदन मांगे जाएंगे। इसको लेकर कवायद तेज हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अप्रैल से बीटीसी 2015 के लिए आवेदन लिया जाना प्रस्तावित है इसलिए कालेजों को संबद्धता की प्रक्रिया उसके पूर्व ही पूर्ण की जाएगी। ऐसे में यह लगभग तय है कि जनवरी से मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे।


प्रदेश में बीटीसी कॉलेज

संस्थान का नाम सीटें

70 डायट 14000

80 अल्पसंख्यक बीटीसी 4000

1035 निजी कालेज 51750

कुल 69750

नोट : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 200-200 सीट, निजी एवं अल्पसंख्यक कालेजों में 50-50 सीटें हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 नए साल में करिए बीटीसी कॉलेज के लिए आवेदन : प्रतीक्षा सूची के 436 कॉलेजों के साथ ही अन्य संस्थानों को मिलेगा मौका
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/436.html

    ReplyDelete