परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नये साल में शुरू होगी 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती : परिषद से विस्तृत प्रस्ताव मिलने पर जारी होगा शासनादेश
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के नवसृजित 3500 पदों पर भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन से चयन प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी है। संभावना जतायी जा रही है कि उर्दू शिक्षकों की चयन प्रक्रिया नये साल में शुरू हो जाएगी।
उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2011-12 में सप्लीमेंट्री प्लान के तहत स्वीकृत 9974 प्राथमिक स्कूलों में सृजित किये गए शिक्षकों के 19948 नये पदों में से 3500 पदों को राज्य सरकार ने हाल ही में सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) में बदल दिया है। शासन ने इन पदों की जिलेवार फांट भी तय कर दी है।
उर्दू शिक्षकों के 3500 नये पद सृजित होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने इन पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन से मंजूरी मांगी है। मंजूरी मिलने पर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से चयन प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन को विस्तृत प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसमें भर्ती की समय-सारिणी भी शामिल होगी। परिषद की ओर से विस्तृत प्रस्ताव मिलने पर सरकार की ओर से भर्ती के लिए शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
1 Comments
📌 परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नये साल में शुरू होगी 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती : परिषद से विस्तृत प्रस्ताव मिलने पर जारी होगा शासनादेश
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/3500_24.html