logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक 3.23 रुपये में पिलाएंगे 200 मिली दूध : मध्याह्न भोजन के तहत परिषदीय स्कूलों में बच्चों को फिर से दूध देने का लिया गया निर्णय

शिक्षक 3.23 रुपये में पिलाएंगे 200 मिली दूध : मध्याह्न भोजन के तहत परिषदीय स्कूलों में बच्चों को फिर से दूध देने का लिया गया निर्णय

वाराणसी : मध्याह्न भोजन के तहत परिषदीय स्कूलों में बच्चों को फिर से दूध देने का निर्णय लिया गया है। शासन ने कन्वर्जन कास्ट 3.23 रुपये तक की वृद्धि कर दी है। हालांकि दूध के मद में बढ़ाई गई कन्वर्जन कास्ट को लेकर शिक्षक संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि बाजार में एक कप चाय की कीमत पांच रुपये है। जबकि बच्चों को 200 मिली दूध देने के लिए महज 3.23 रुपये की वृद्धि की गई है।

शासन ने 15 जुलाई से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को एमडीएम के तहत प्रत्येक बुधवार को दूध वितरित करने का निर्देश दिया था। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में भी 15 जुलाई से दूध का वितरित शुरू किया गया। हालांकि इस मद को शासन की ओर कोई राशि आवंटित न होने के कारण ज्यादातर स्कूलों में दूध वितरण योजना ने दो महीनों में ही दम तोड़ दिया। यहीं हाल सूबे के अन्य जनपदों में हुआ। इसे देखते हुए शासन ने अब दूध का पैसा अलग से आवंटित कर दिया है। इससे विद्यालयों को थोड़ी राहत मिल गई है।

मीनू के हिसाब से कन्वर्जन कास्ट

अब तक मध्याह्न भोजन के लिए कक्षा एक से पांच तक बच्चों के लिए 3.23 रुपये व कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए प्रति बच्चा 5.64 रुपये मिलता था। इसी पैसे में शासन ने प्रत्येक बुधवार को बच्चों को दूध वितरित करने का निर्देश दिया था। अब बुधवार का मीनू भी बदल दिया है। साथ ही कन्वर्जन कास्ट भी बढ़ा दी गई है। इस क्रम में अब प्राइमरी के बच्चों को 150 मिली व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को 200 मिली दूध देना है। इतना ही नहीं मीनू के अनुसार हर दिन का अलग-अलग कन्वर्जन कास्ट निर्धारित कर दिया गया है। इससे विद्यालयों को काफी राहत मिलने की संभावना है।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 शिक्षक 3.23 रुपये में पिलाएंगे 200 मिली दूध : मध्याह्न भोजन के तहत परिषदीय स्कूलों में बच्चों को फिर से दूध देने का लिया गया निर्णय
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/323-200.html

    ReplyDelete
  2. 📌 शिक्षक 3.23 रुपये में पिलाएंगे 200 मिली दूध : मध्याह्न भोजन के तहत परिषदीय स्कूलों में बच्चों को फिर से दूध देने का लिया गया निर्णय
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/323-200.html

    ReplyDelete