यूपीटेट में फीस कटी आवेदन रहा अधूरा : नियामक प्राधिकारी ने धन वापसी का दिया दिलासा, 21 दिसंबर तक जमा हो सकेगी फीस
राज्य मुख्यालय । अध्यापक पात्रता परीक्षा 2015 (टीईटी) में सर्वर की गड़बड़ी के कारण शुक्रवार को कई हजार अभ्यर्थी परेशान हुए। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन फीस जमा करने और बैंक एकाउंट से पैसे कटने के बाद भी आवेदन पूरा नहीं हो पा रहा था। शाम तक इसे ठीक कर दिया गया है और देर रात तक लगभग 90 हजार अभ्यर्थियों ने फीस जमा की।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक को इस गड़बड़ी के लिए सूचित कर दिया गया है। वे इसे ठीक कर रहे हैं लेकिन अभ्यर्थी घबराएं नहीं। यदि उनका आवेदन पूरा नहीं हुआ है कि कटा हुआ फीस का पैसा एकाउंट में वापस आ जाएगा। ये नेटबैंकिंग की एक सामान्य प्रक्रिया है।
अभ्यर्थी 21 दिसम्बर तक फीस जमा कर सकेंगे। अभी अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जा रही है। पंजीकरण की तारीख 18 दिसम्बर निकल चुकी है। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर है और आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर की गई है।
1 Comments
📌 यूपीटेट में फीस कटी आवेदन रहा अधूरा : नियामक प्राधिकारी ने धन वापसी का दिया दिलासा, 21 दिसंबर तक जमा हो सकेगी फीस
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/21_20.html