नए साल 2016 में कई छुट्टियों का मजा होगा किरकिरा : प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश का कलेंडर जारी कर दिया।
राज्य मुख्यालय । यूपी में त्योहारों व महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथियों पर होने वाली छुट्टियों की तादाद भले ही बढ़ गई हो, लेकिन अगले साल 2016 में कुछ अहम छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को कई छुट्टियों से वंचित होना पड़ेगा।
प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश का कलेंडर जारी कर दिया। इसके मुताबिक रविवार को कुल 8 व शनिवार को 4 अवकाश पड़ रहे हैं। जिन सरकारी कार्यालयों में पांच दिन का कार्यदिवस है, वहां शनिवार व रविवार को पहले से अवकाश रहता है। वहां के कर्मचारियों को दूसरी छुट्टियां का लाभ नहीं मिल पाएगा। कुल सार्वजनिक अवकाश की तादाद 40 हो गई। इसी साल सरकार ने सात नई छुटिटयों का ऐलान किया। छठ पर्व पर घोषित अवकाश अगले साल रविवार को पड़ेगा।
कई छुट्टियां जोड़कर मिलेगा लाभ:-
सरकारी कर्मचारियों के लिए ऐसे कई मौके रहेंगे जब वह कई छुट्टी एक साथ ले सकता है। खास तौर पर पांच दिवसीय कार्यालय वाले कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। मसलन गणतंत्र दिवस से पहले 25 जनवरी को अवकाश लेने पर शनिवार, रविवार के साथ चार छुट्टी का मजा लिया जा सकता है। इसी तरह 7 मार्च सोमवार को पड़नी वाली महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश शनिवार व रविवार के साथ लिया जा सकता है। गुडफ्राइडे का 25 मार्च का अवकाश आगे के शनिवार व रविवार के साथ तीन दिन लगातार छुट्टी का मौका देगा। स्वतंत्रता दिवस का अवकाश सोमवार को है। शनिवार व रविवार का अवकाश मनाने वाले कर्मचारियों को तीन दिन छुट्टी मिलेगी तो शनिवार को काम करने वाले कर्मचारी इस दिन छुटटी लेकर तीन दिन का मजा ले सकते हैं। वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव जयंती पर सरकारी दफ्तर 31 अक्टूबर सोमवार को बंद रहेंगे। इससे शनिवार व रविवार के अवकाश मिलाकर तीन दिन छुट्टी मनाई जा सकती है। शनिवार व रविवार का अवकाश के बाद महानवमी 10 अक्टूबर सोमवार को व दशहरा 11 अक्टूबर मंगलवार को पड़ेगा।
इन पर्वों पर पहले से रहेगी छुट्टी
रविवार........
√कर्पूरी ठाकुर जयंती (24 जनवरी),
√चंद्रशेखर जयंती (17 अप्रैल),
√ परशुराम जयंती (8 मई)
√गांधी जयंती (2 अक्टूबर)
√महर्षि बाल्मीकि जयंती (16 अक्टूबर)
√दीपावली (30 अक्टूबर)
√छठ पूजा (6 नवंबर)
√क्रिसमस (25 दिसंबर)
शनिवार :-
√बुद्ध पूर्णिमा 21 मई,
√चेटी चंद 8 अप्रैल,
√विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर
√अग्रसेन जयंती 1 अक्टूबर
अबकी ज्यादा छुट्टियां जाएंगी छुट्टियों में
लखनऊ : नया वर्ष 2016 सचिवालय व राज्यकर्मियों को मायूस कर सकता है। अगले वर्ष 12 सार्वजनिक अवकाश शनिवार-रविवार को पड़ रहे हैं। हालांकि पांच दिवसीय सप्ताह वाले दफ्तरों के कर्मियों को होली व दशहरा पर पांच और दीपावली पर लगातार चार दिन अवकाश मिलेंगे।
अगले वर्ष कुल 40 सार्वजनिक (नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कुल 25) व 17 र्निबधित अवकाश होंगे। सचिवालय, विभागाध्यक्ष व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय सप्ताह है वहां नए वर्ष में 40 में 28 छुट्टियां ही होंगी क्योंकि शेष 12 सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं। रविवार 24 जनवरी को जहां कपरूरी ठाकुर का जन्मदिन है, वहीं 17 अप्रैल को चंद्रशेखर जयंती, आठ मई को परशुराम जयंती, दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 16 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती, 30 अक्टूबर को दीपावली, छह नवंबर को छठ पूजा व 25 दिसंबर को क्रिसमस है। इसी तरह शनिवार आठ अप्रैल को चेटीचंद्र, 21 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा व एक अक्टूबर को अग्रसेन जयंती पड़ रही है। सार्वजनिक अवकाश की सूची में ही सरकार ने अबकी कपरूरी ठाकुर की जयंती, चंद्रशेखर की जयंती, महाराणा प्रताप जयंती, सरदार पटेल व नरेन्द्र देव जयंती, छठ पूजा व ईद-ए-मिलादुन्नबी पर अवकाश को शामिल कर लिया है।
चार-पांच दिन लगातार छुट्टियां : नए वर्ष में लगातार चार-पांच दिन अवकाश का संयोग भी बन रहा है। होलिका दहन बुधवार 23 मार्च को, 24 को होली, 25 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा जबकि पांच दिवसीय कार्यालयों में शनिवार व रविवार की बंदी रहेगी। आठ व नौ अक्टूबर को शनिवार-रविवार के अवकाश के बाद 10 अक्टूबर सोमवार को महानवमी, 11 को दशहरा, 12 अक्टूबर को मोहर्रम का अवकाश रहने से पांच दिन का अवकाश मिल सकेगा। दीपावली पर भी चार दिन के अवकाश का संयोग है। 29 अक्टूबर को शनिवार के बाद 30 अक्टूबर रविवार को दीपावली, 31 को गोवर्धन पूजा और पहली नवंबर को भैयादूज का अवकाश रहेगा। 14 अप्रैल गुरुवार को अंबेडकर जयंती व 15 को राम नवमी के बाद शनिवार-रविवार होने से फिर चार दिन की छुट्टी। सात मार्च महाशिवरात्रि, 15 अगस्त, 12 सितंबर ईदुज्जुहा, 31 अक्टूबर पटेल जयंती व 14 नवंबर गुरु नानक जयंती का अवकाश सोमवार को पड़ने से शनिवार-रविवार के साथ तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी।
एक अवकाश पर पांच छुट्टियां : अगले वर्ष मात्र एक दिन का अवकाश लेकर भी पांच दिन छुट्टी मनायी जा सकेगी। 22 अप्रैल शुक्रवार का अवकाश लेने पर पांच दिन की छुट्टी मिल जाएगी क्योंकि 20 अप्रैल को महावीर जयंती व 21 अप्रैल को हजरत अली के जन्मदिन का अवकाश है और 23-24 अप्रैल को शनिवार-रविवार का अवकाश रहना ही है। 25 जनवरी सोमवार का अवकाश लेकर भी 23 से 26 जनवरी तक का चार दिन का अवकाश लिया जा सकता है। इसी तरह शुक्रवार 19 अगस्त व 26 अगस्त की छुट्टी लेकर 18 अगस्त को रक्षाबंधन के अवकाश से लेकर रविवार तक तथा 25 अगस्त को जन्माष्टमी के अवकाश से चार दिन छुट्टी पर रहा जा सकता है।
17 निर्बन्धित अवकाश : अगले वर्ष भी 17 निर्बन्धित अवकाश रहेंगे। 16 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती व 24 नवंबर गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवकाशों को कार्यकारी आदेशों के तहत रखा गया है। तीन स्थानीय अवकाश डीएम घोषित कर सकेंगे। कार्यकारी व डीएम द्वारा घोषित अवकाश, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले कार्यालयों में लागू नहीं होंगे। बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी का पहली अप्रैल शुक्रवार को अवकाश रहेगा।
एनआइए के अधीन 15 छुट्टियां नहीं : एनआइए (नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट) के अधीन अगले वर्ष 15 छुट्टियां नहीं रहेंगी। इसमें से पांच रविवार व तीन शनिवार को हैं।
1 Comments
📌 नए साल 2016 में कई छुट्टियों का मजा होगा किरकिरा : प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश का कलेंडर जारी कर दिया।
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2016.html