logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपीटीईटी-2015 (UPTET) के लिए रिकार्ड 12.32 लाख आवेदन, रजिस्ट्रेशन बंद : ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की डेडलाइन 23 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक रखी गई

यूपीटीईटी-2015 के लिए रिकार्ड 12.32 लाख आवेदन, रजिस्ट्रेशन बंद : ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की डेडलाइन 23 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक रखी गई

इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रिकार्ड 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शुक्रवार को शाम 6 बजे रजिस्ट्रेशन बंद हो गया। प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए 3,50,729 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8,81,763 (कुल 12,32,492 लाख) अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। 

इतनी अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन पहले की तीन परीक्षाओं में कभी नहीं हुए। हालांकि आवेदन की वास्तवित तस्वीर फीस जमा होने के बाद ही साफ हो सकेगी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की डेडलाइन 23 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक रखी गई है। 

शुक्रवार तक लगभग सात लाख अभ्यर्थी फीस जमा कर अंतिम रूप से फार्म जमा कर चुके थे। अंतिम दिन 35 से 40 हजार के आसपास अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। कुल आवेदकों में से 40-50 हजार शरीरिक रूप से अक्षम श्रेणी के होने का अनुमान है। सबसे अधिक 76,487 रजिस्ट्रेशन इलाहाबाद से हुए हैं। 

इलाहाबाद से प्राइमरी में 16,324 और अपर प्राइमरी में 60,163 फार्म जमा हुए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी-15 के लिए 12.32 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। फीस जमा करने में आ रही समस्या पर बैंक से बात की गई थी। अब आसानी से ऑनलाइन फीस जमा हो रही है।

रजिस्ट्रेशन में पीछे नहीं शिक्षामित्र

प्राइमरी स्तर की टीईटी के लिए अधिकतर शिक्षामित्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कक्षा एक से पांच तक के लिए 3,50,729 पंजीकरण हुए हैं। इनमें डेढ़ से पौने दो लाख आवेदन बीटीसी, बीएलएड, डीएड स्पेशल एजुकेशन आदि के मान लिए जाएं तो भी पौने दो लाख के आसपास संख्या बचती है। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षामित्र ही प्राइमरी स्तर की परीक्षा के आवेदन योग्य बचते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि शिक्षामित्रों ने खासी रुचि ली है। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों ने जमकर पंजीकरण कराया है।


इलाहाबाद: सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2015 के लिए शुक्रवार की शाम तक 12,32,492 आवेदन मिले हैं। इनमें 3,50,729 आवेदन प्राइमरी और 8,81,763 आवेदन अपर प्राइमरी लेवल के लिए किए गए हैं। शुक्रवार को इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन था। 2 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। गलती के सुधार के लिए 31 दिसंबर की शाम छह बजे तक का समय दिया गया है।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 यूपीटीईटी-2015 (UPTET) के लिए रिकार्ड 12.32 लाख आवेदन, रजिस्ट्रेशन बंद : ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की डेडलाइन 23 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक रखी गई
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2015-uptet-1232-23-6.html

    ReplyDelete
  2. 📌 यूपीटीईटी-2015 (UPTET) के लिए रिकार्ड 12.32 लाख आवेदन, रजिस्ट्रेशन बंद : ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की डेडलाइन 23 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक रखी गई
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2015-uptet-1232-23-6.html

    ReplyDelete