logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बोनस के लिए वेतन सीमा बढ़ाने संबधी बिल पेश : क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें, बोनस भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2015 में बोनस गणना सीमा को भी 3,500 रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये प्रति माह करने का इरादा

बोनस के लिए वेतन सीमा बढ़ाने संबधी बिल पेश : बोनस भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2015 में बोनस गणना सीमा को भी 3,500 रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये प्रति माह करने का इरादा

नई दिल्ली। ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस के दायरे में लाने के लिए सरकार ने वेतन सीमा बढ़ाने संबंधी बिल सोमवार को लोकसभा में पेश कर दिया। बिल में बोनस का लाभ प्राप्त करने के लिए वेतन पात्रता सीमा को दस हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये प्रति माह करने का प्रावधान किया गया है।

बोनस भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2015 में बोनस गणना सीमा को भी 3,500 रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये प्रति माह करने का इरादा है। यह बोनस की राशि को काफी बढ़ा देगा।

संशोधन विधेयक एक अप्रैल, 2015 से प्रभावी होगा। यह विधेयक बोनस भुगतान कानून, 1965 में संशोधन करेगा। प्रत्येक फैक्ट्री और लेखा वर्ष के दौरान किसी एक दिन में 20 या इससे अधिक लोगों को रोजगार देने वाले अन्य संस्थानों पर यह लागू होगा। बिल के जरिये अनुच्छेद 12 में भी नया प्रावधान जोड़ा गया है।

यह केंद्र सरकार को बोनस की गणना के आधार में बदलाव की शक्ति देता है। उक्त कानून में पात्रता और गणना सीमा में पिछला संशोधन 2007 में किया गया था।

Tags: # salary ,  # bonus ,  # Bonus Payment Amendment Bill ,  # Salary eligibility limits , 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बोनस के लिए वेतन सीमा बढ़ाने संबधी बिल पेश : क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें, बोनस भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2015 में बोनस गणना सीमा को भी 3,500 रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये प्रति माह करने का इरादा
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2015-3500.html

    ReplyDelete