logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी-2015 पंजीकरण को आज भर का मौका : 18 दिसंबर तक आवेदन करने की समयावधि बढ़ाकर 23 दिसंबर शाम छह बजे तक कर दी गई

टीईटी-2015 पंजीकरण को आज भर का मौका : 18 दिसंबर तक आवेदन करने की समयावधि बढ़ाकर 23 दिसंबर शाम छह बजे तक कर दी गई

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 के लिए पंजीकरण कराने के लिए बढ़ी मियाद शुक्रवार शाम छह बजे खत्म हो रही है। इसके बाद पंजीकरण की तारीख और बढ़ने के फिलहाल आसार नहीं हैं। इच्छुक अभ्यर्थी तय समय से पहले पंजीकरण करा लें।

टीईटी 2015 के लिए इस समय ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। पंजीकरण कराने के लिए 16 दिसंबर तक की मियाद तय थी, जिसे बढ़ाकर 18 दिसंबर शाम छह बजे तक कर दिया गया है। ऐसे ही 18 दिसंबर तक आवेदन करने की समयावधि बढ़ाकर 23 दिसंबर शाम छह बजे तक कर दी गई है।

समय में यह बढ़ोतरी इसलिए हुई थी कि तमाम जनपदों से सूचनाएं आ रही थी वेबसाइट खुलने एवं आवेदन करने में अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत हुई है। अंतिम तिथि करीब आने पर वह अक्सर हैंग हो रही थी।


टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज शाम तक 

इलाहाबाद (एसएनबी)। यूपी टीईटी-2015 के लिए पंजीकरण शुक्रवार 18 दिसम्बर की शाम छह बजे तक ऑनलाइन होगा। इसके बाद टीईटी की वेबसाइट अपने आप लॉक हो जाएगी। गुरुवार की शाम तक टीईटी के लिए करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने ऑन लाइन पंजीकरण कराया, जबकि शुल्क सहित आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या छह लाख है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी का नेशनल स्तर का सर्वर है।


ऐसे में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में बीटीसी, बीएड, बीएलएड सहित अन्य शैक्षिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी टीईटी के लिए आवेदन पत्र भर रहे हैं। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से बैंक द्वारा जो शुल्क ऑनलाइन लिया जाता था वह प्रभावित हो गया था।ऐसे में परीक्षा शुल्क 21 दिसम्बर की शाम तक और ऑनलाइन आवेदन पत्रों को 23 दिसम्बर की शाम तक पूरी तरह से भरकर जमा करना होगा।28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थीसंशोधन शाम छह बजे तक कर सकते हैं।अभ्यर्थी टीईटी के लिएसचिव परीक्षा नियामक की वेबसाइट  http://upbasiceduboard.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 टीईटी-2015 पंजीकरण को आज भर का मौका : 18 दिसंबर तक आवेदन करने की समयावधि बढ़ाकर 23 दिसंबर शाम छह बजे तक कर दी गई
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2015-18-23.html

    ReplyDelete