logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

काउंसलिंग करायी, नियुक्ति पत्र लिया ,नहीं गये पढ़ाने : अभ्यर्थियों ने टीईटी के सार्टिफिकेट में की गयी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, बेसिक शिक्षा परिषद की जांच में मामले का खुलासा

काउंसलिंग करायी, नियुक्ति पत्र लिया ,नहीं गये पढ़ाने : अभ्यर्थियों ने टीईटी के सार्टिफिकेट में की गयी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, बेसिक शिक्षा परिषद की जांच में मामले का खुलासा


इलाहाबाद (एसएनबी)।72825 शिक्षक भर्तीमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने टीईटी-2011 के फर्जी सार्टिफिकेट से गड़बड़ी किया है।अभ्यर्थियों ने एक नाम, एक रोल नंबर के टीईटी के सार्टिफिकेट से कईजिलों में काउंसलिंग करा लिया है।वहां उनका चयन भी हो गया है। अधिकांश अभ्यर्थियों ने संबंधित बीएसए कार्यालय से नियुक्ति पत्र ले लिया।इसमें से कुछलोगों ने शिक्षण के बाद छोड़ दिया तो कुछ लोगों ने नियुक्ति पत्र लेने के बाद शिक्षण के लिए गये ही नही। हां, इतना जरूर हुआ कि पूरी शिक्षक भर्ती ही प्रभावित हो गयी है। इससे अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली, वह परेशान होकर शासन व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।एससीईआरटी ने यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षकों के पदों पर भर्तीप्रक्रिया वर्ष2011 से शुरूकिया था।उस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।



टीईटी-2011 पास बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने एक साथ कई जिलों में आवेदन किया था।इस दौरान शिक्षक भर्ती का मामला हाईकोर्टऔर सुप्रीम कोर्टमें चला गया।सुप्रीम कोर्टने शिक्षक भर्ती पूरी करने का आदेश एससीईआरटी को दिया।दो चरणों में करीब 54 हजार शिक्षक भर्तीहो चुकी है। इसी बीच अभ्यर्थी फिर सुप्रीम कोर्टचले गये।उन लोगों का दावा था कि उनके पास बीएड और टीईटी की योग्यता हैलेकिन नौकरी नहीं मिल रही है। 



इस पर सुप्रीम कोर्टने बीएडमें 50 फीसद के ऊपर व टीईटी-2011 में 70 फीसद अंक प्राप्त करने के बाद नौकरी न पाने वालों की सूची एससीआरटी से तलब किया। अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया कि जिनके बीएड में 50 फीसद से अधिक व टीईटी-2011 में 70 फीसद से अधिक अंक हो वह लोग फिर से आवेदन करें।इस पर करीब 80 हजार अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए आवेदन किया। बेसिक शिक्षा परिषद की जांच में चौकाने वाले तय सामने आ रहे है कि अधिकांश जिलों में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने टीईटी-2011 के सार्टिफिकेट में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी किया है।एक ही टीईटी का सार्टिफिकेटहै लेकिन मेरिट बदल-बदल कर आवेदन किये गये है।

          साभार : राष्ट्रीयसहारा

काउंसलिंग कराए बिना कह दिया नहीं मिला मौका : टीईटी-2011 पास करने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका करके यह दावा किया

इलाहाबाद (ब्यूरो)। टीईटी-2011 पास करने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका करके यह दावा किया था कि सामान्य वर्ग में 70 फीसदी एवं आरक्षित वर्ग में 60 फीसदी अंक पाने के बाद भी उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक के लिए चयनित नहीं किया गया। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को आदेश दिया था कि सामान्य में 70 फीसदी और आरक्षित कोटे में 60 फीसदी अंक पाने वालों से प्रत्यावेदन लेकर उसका निस्तारण करें।

इस संबंध में सचिव की ओर से मांगे गए प्रत्यावेदन में बात सामने आई कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बिना काउंसलिंग कराए ही यह दावा कर दिया था कि काउंसलिग में शामिल होने के बाद भी उनका चयन नहीं किया गया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद में अब तक प्रदेश के कई जिलों के आंकड़े पहुंच गए हैं।

इसमें बात सामने आई कि कई अभ्यर्थियों ने चयन होने के बाद भी यह दावा कर दिया था कि उन्हें काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाया गया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ऐसे अभ्यर्थियों की सूची सुप्रीम कोर्ट को सौपने जा रहे हैं।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 काउंसलिंग कराए बिना कह दिया नहीं मिला मौका : टीईटी-2011 पास करने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका करके यह दावा किया
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2011.html

    ReplyDelete
  2. 📌 काउंसलिंग कराए बिना कह दिया नहीं मिला मौका : टीईटी-2011 पास करने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका करके यह दावा किया
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2011.html

    ReplyDelete