logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षकों का परीक्षा परिणाम 20 दिसंबर तक होगा जारी : शुक्रवार को जल्द परिणाम के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

प्रशिक्षु शिक्षकों का परीक्षा परिणाम 20 दिसंबर तक होगा जारी : शुक्रवार को जल्द परिणाम के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों के दूसरे चरण के इम्तिहान का परिणाम 20 दिसंबर तक जारी हो जाएगा। माना जा रहा है कि परिणाम आने के बाद 11547 प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दी जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय यह परिणाम और पहले जारी कर सकता था, लेकिन विभागीय कार्य से स्टाफ के बाहर जाने से थोड़ा विलंब हुआ है। शुक्रवार को सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों ने परीक्षा नियामक कार्यालय पर परिणाम जारी करने के लिए प्रदर्शन किया। 

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के तहत करीब 58 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में हुई थी। उनमें से 43 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं की 16 व 17 अगस्त को परीक्षा और सितंबर में परिणाम जारी होने के बाद उनकी मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शेष 11547 प्रशिक्षु शिक्षकों का दूसरे चरण का इम्तिहान भी अक्टूबर माह में करा दिया। दूसरे चरण में भी चार प्रश्नपत्र हुए और प्रक्रिया दो दिन चली। उसके बाद से प्रशिक्षु शिक्षक परिणाम जारी होने की उम्मीद लगाए थे, लेकिन लगातार विलंब होने पर शुक्रवार को सैकड़ों अभ्यर्थी कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाए, ताकि इसी वर्ष वह मौलिक नियुक्ति पा सकें, अन्यथा वह उन साथियों से पीछे हो जाएंगे जिन्हें कुछ दिन पहले ही नियुक्ति मिली है। इस पर रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि प्रदेश के 30 केंद्रों पर सकुशल परीक्षा हुई थी। उनकी कापियां इस समय तेजी से जांची जा रही हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 प्रशिक्षु शिक्षकों का परीक्षा परिणाम 20 दिसंबर तक होगा जारी : शुक्रवार को जल्द परिणाम के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/20.html

    ReplyDelete