logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राथमिक शिक्षा सुधारने को बनेगा फोरम : पूरे प्रदेश के 14 जिलों से गैर सरकारी संगठनों और प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया।

प्राथमिक शिक्षा सुधारने को बनेगा फोरम : पूरे प्रदेश के 14 जिलों से गैर सरकारी संगठनों और प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया।

लखनऊ : तमाम सुविधाओं के बावजूद प्राथमिक शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने की दिशा में प्रयास करने के लिए गुरुवार को विज्ञान फाउंडेशन व पैक्स ने ‘एजुकेशन कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया। इसमें पूरे प्रदेश के 14 जिलों से गैर सरकारी संगठनों और प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया।

कॉन्क्लेव में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसे फोरम को बनाए जाने की मांग रखी गई, जिसके जरिए क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा सके। समन्वयक रवि कुमार ने कहा कि इसके लिए विज्ञान फाउंडेशन और पैक्स एक फोरम का काम करेगा। इसमें कंपनियों के रिजर्व फंड को प्राथमिक शिक्षा के लिए खर्च किए जाएगा। मुख्य अितथि व्यवसायिक शिक्षा राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 प्राथमिक शिक्षा सुधारने को बनेगा फोरम : पूरे प्रदेश के 14 जिलों से गैर सरकारी संगठनों और प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया।
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/14.html

    ReplyDelete