logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी बोर्ड ने 11वीं व 12वीं का कोर्स अलग किया : शैक्षिक सत्र 2016-17 से लागू होगा

यूपी बोर्ड ने 11वीं व 12वीं का कोर्स अलग किया : शैक्षिक सत्र 2016-17 से लागू होगा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने ग्यारहवीं एवं बारहवीं का पाठ्यक्रम अलग-अलग कर दिया है। सीबीएसई की तर्ज पर पहले नौवीं एवं दसवीं का कोर्स अलग-अलग करने के बाद अब यूपी बोर्ड ने ग्यारहवीं एवं बारहवीं का कोर्स भी अलग-अलग कर दिया है। नए पाठ्यक्रम के आधार पर ग्यारहवीं के छात्रों की पढ़ाई शैक्षिक सत्र 2016-17 से शुरू हो जाएगी।

बोर्ड की ओर से तैयार नए पाठ्यक्रम को छात्रों की सुविधा के अनुसार विभाजित किया गया है। नए पाठ्यक्रम में आसान से कठिन की ओर छात्रों को पाठ्यक्रम से जोड़ा जाएगा। नया पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया गया है। बोर्ड की ओर से पाठ्यक्रम को अंतिम मंजूरी देने के बाद गवर्नमेंट प्रेस के पास मुद्रण के लिए भेज दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत लागू पाठ्यक्रम के आधार पर 2018 में पहली बोर्ड परीक्षा होगी। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि ग्यारहवीं केकोर्स को पुराना रखते हुए बारहवीं के कोर्स में कुछ नए चैप्टर भी जोड़े गए हैं। पाठ्यक्रम में बदलाव इस प्रकार से किया जा रहा है जिससे छात्रों को परेशानी न हो।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 यूपी बोर्ड ने 11वीं व 12वीं का कोर्स अलग किया : शैक्षिक सत्र 2016-17 से लागू होगा
    👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/11-12-2016-17.html

    ReplyDelete