मोबाइल ऐप से जान सकेंगे क्या पढ़ रहे आपके बच्चे : MHRD ने मोबाइल ऐप और वेबसाइट की शुरूआत की
मल्टीमीडिया डेस्क। मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शनिवार को छात्रों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट की शुरुआत की। इसकी मदद से छात्रों को ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।
इसके अलावा अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई पर नजर रख सकेंगे। वे यह भी जान सकेंगे कि उनका बच्चा स्कूल जा रहा है या नहीं? विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मोबाइल ऐप और वेबसाइट को लांच किया।
इस बारे में ईरानी ने बताया कि "ई-पाठशाला" मोबाइल ऐप और वेबसाइट से छात्र अध्ययन सामग्री हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा सीबीएसई स्कूलों के लिए "सारांश" नाम से मोबाइल ऐप और वेबसाइट शुरू किया गया है। इसकी मदद से अभिभावक अपने बच्चों का विषय वार प्रदर्शन जान पाएंगे।
उनके पास यह जानने की सुविधा भी होगी कि जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अन्य बच्चों की तुलना में उनके बच्चे का परफार्मेंस कैसा है? कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ईरानी ने कहा कि हम स्कूली शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाना चाहते हैं।
साथ ही इसका इस्तेमाल बच्चों को सीखने का ज्यादा अवसर देने के लिए भी किया जाएगा। ईरानी ने कहा कि उनका मंत्रालय कुछ राज्य सरकारों के साथ मिलकर बच्चों से परीक्षा का बोझ कम करने के लिए भी काम कर रहा है। इस दिशा में अगले साल घोषणा की जा सकती है।
3 Comments
📌 मोबाइल ऐप से जान सकेंगे क्या पढ़ रहे आपके बच्चे : MHRD ने मोबाइल ऐप और वेबसाइट की शुरूआत की
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/mhrd.html
📌 मोबाइल ऐप से जान सकेंगे क्या पढ़ रहे आपके बच्चे : MHRD ने मोबाइल ऐप और वेबसाइट की शुरूआत की
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/mhrd.html
📌 मोबाइल ऐप से जान सकेंगे क्या पढ़ रहे आपके बच्चे : MHRD ने मोबाइल ऐप और वेबसाइट की शुरूआत की
ReplyDelete👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/mhrd.html