logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मीना की दुनिया(Meena Ki Duniya)-रेडियो प्रसारण' एपिसोड-33 । कहानी का शीर्षक - "लाला जी की दावत"

मीना की दुनिया(Meena Ki Duniya)-रेडियो प्रसारण' एपिसोड-33 । कहानी का शीर्षक - "लाला जी की दावत"

एपिसोड-33
दिनांक-05/11/2015
आकाशवाणी केन्द्र -लखनऊ

आज की कहानी का शीर्षक-‘लालाजी की दावत’

      गोलू, अपने लालाजी का बेटा कक्षा में प्रथम आया है| गोलू अपने पिताजी से कहता है कि आपने कहा था की प्रथम आने पर आप मुझे दावत देंगे| लालाजी, गोलू को 50पैसे देकर कहते हैं- ‘ये लो,गुब्बारे ले आना|’ लेकिन गोलू नहीं मानता....और लालाजी को अपने दोस्तों को दावत देने को राजी कर लेता है|
      गोलू के जन्म दिन पर सभी बच्चे, गोलू के घर पहुंचते है| किशन हलवाई द्वारा मिठाइयाँ तैयार की जानी हैं....लेकिन काफी समय इंतज़ार करने के बाद भी हलवाई मिठाइयाँ तैयार नहीं कर पाता|  
      सब वहां जाकर देरी का कारण पूंछते हैं, इस पर हलवाई कहता है कि मेरे पास सामान ही पूरा नहीं है कहाँ से मिठाई तैयार कर दूँ? गोलू के पिताजी कहते हैं कि मैंने तो पूरा सामान मंगवा दिया है| इस पर हलवाई कहता है  कि साबुन कहाँ है इसमे? मैं साबुन से हाथ धोये बिना मिठाई नहीं बना सकता|....तभी तो मेरे द्वारा बनाई मिठाई खाकर कोई बीमार नहीं हुआ|
      ....और हलवाई हाथ धोकर मिठाइयाँ तैयार करता है, और बच्चे बड़े मजे से मिठाइयाँ खाते हैं|

आज का गीत- पता चला बातों-बातों में
          
           पता चला बातों-बातों में|
            राज़ है स्वच्छ हाथों में
            राज़ सेहत का हाथों में,
           हाथ मिलाते दोस्त बनाते,
           हाथ हिला कर टाटा करते|
           .....................................

आज का खेल-  ‘कड़ियाँ जोड़ पहेली तोड़’

> गेंद के जैसा गोलम गोल
स्वाद पे इसके सब जाएँ झोल
मोती जैसे दाने इसके
मीठा-मीठा क्या है बोल|

✓उत्तर-‘मोतीचूर का लड्डू’

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 परिषदीय स्कूल निरीक्षण ब्योरा देने में हीला-हवाली नहीं कर सकेंगे बीईओ : निरीक्षण में शिक्षकों की कोई समस्या हो तो उसका भी उल्लेख करना होगा
    👉 READ MORE 👇http://www.basicshikshanews.com/2015/11/blog-post_39.html

    ReplyDelete
  2. 📌 मीना की दुनिया(Meena Ki Duniya)-रेडियो प्रसारण' एपिसोड-33 । कहानी का शीर्षक - "लाला जी की दावत"
    👉 READ MORE 👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/meena-ki-duniya-33.html

    ReplyDelete