शिक्षकों को सिखाए जाएंगे पढ़ाने के तरीके : सीधे चंडीगढ़ पहुंचेगी अध्यापकों की रिपोर्ट विषय पर अच्छी कमांड के लिए विशेषज्ञ देंगे ट्रेनिंग, कई बार अध्यापकों की लापरवाही अधिकारियों की नजर में नहीं आती
नूंह (ब्यूरो)। मेवात के स्कूलों में अध्यापकों की लापरवाही और विषय पर महारत हासिल न होने की रिपोर्ट अब सीधे स्कूल से ही चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं, जिनको अपने विषय पर कमांड कम है, उन्हें विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जाएगा। इस कार्य के लिए जिले में ब्लाक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) नियुक्त किए गए हैं। इनका काम होगा कि ये स्कूलों का निरीक्षण करें और अध्यापकों की रिपोर्ट निदेशालय भेजें।
मेवात में शिक्षा विभाग ने 14 बीआरपी तैनात किए हैं। इनमें से 6 को फिरोजपुर झिरका खंड, 4 पुन्हाना खंड, 1 नूंह खंड और 3 नगीना खंड में काम करेंगे। ये अपने-अपने विषय के विशेषज्ञ होंगे। इसमें 2 हिंदी विषय, 4 सामाजिक विज्ञान, 2 विज्ञान, 3 गणित, 3 अंग्रेजी विषय के होंगे। इन्हें 8 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 5 आरोही मॉडल स्कूल और 1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना में तैनात किया गया है। इनमें 6 पुरुष तथा 8 महिला विषय विशेषज्ञ शामिल हैं।
इस तरह करेंगे काम
बीआरपी ये सप्ताह में कम से कम 4 स्कूलों का निरीक्षण करें। इस दौरान जिस अध्यापक की लापरवाही मिलती है उनकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। वहीं जिन अध्यापकों को अपने विषय को पढ़ाने में कोई दिक्कत है उन्हें इन विषय विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जाएगा और मार्गदर्शन किया जाएगा।
सीधे चंडीगढ़ पहुंचेगी अध्यापकों की रिपोर्ट
विषय पर अच्छी कमांड के लिए विशेषज्ञ देंगे ट्रेनिंग, कई बार अध्यापकों की लापरवाही अधिकारियों की नजर में नहीं आती है। साथ ही विषय को लेकर भी अधिकारी अध्यापकों की उतनी मदद नहीं कर पाते हैं। बीआरपी की नियुक्ति से ये दोनों समस्याएं हल होंगी ।
-रमेश चंद शर्मा, डीपीसी, एसएसए
0 Comments