logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

संसद में शिक्षामित्रों का मसला उठाने की मांग : प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षामित्रों की आवाज संसद में इन जनप्रतिनिधियों को उठानी चाहिए।

संसद में शिक्षामित्रों का मसला उठाने की मांग : प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षामित्रों की आवाज संसद में इन जनप्रतिनिधियों को उठानी चाहिए।

राज्य मुख्यालय : दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मांग की है कि संसद के शीतकालीन सत्र में सांसद शिक्षामित्रों का मामला उठाएं। उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षामित्रों की आवाज संसद में इन जनप्रतिनिधियों को उठानी चाहिए।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्रों ने सांसद घेरो अभियान के तहत सांसदों को पत्र भेजा था। श्री यादव ने कहा कि अब सही मंच पर शिक्षामित्रों की बात पहुंचनी चाहिए। उन्होंने एनसीटीई पर आरोप लगाया कि केन्द्र जानबूझ कर शिक्षामित्रों के साथ अन्याय कर रहा है। दूसरे राज्यों को टीईटी से छूट देने के बाद यूपी को यह छूट नहीं दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments