इस बार शिक्षामित्र नहीं मनाएंगे दीपावली : बोले, अधिकारी जानबूझ कर वेतन नहीं देना चाहते
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षामित्र इस बार दीपावली नहीं मनाएंगे। वजह, सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षामित्रों ने कहा है कि हाईकोर्ट ने उनका समायोजन 12 सितंबर को रद्द किया है। इसलिए 11 सितंबर तक का वेतन उन्हें दिया जा सकता है, लेकिन अधिकारी जानबूझ कर वेतन नहीं देना चाहते। इसलिए शिक्षामित्रों ने इस बार दीपावली नहीं मनाने का निर्णय किया है।
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि जिस राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाया, उसी के अधिकारी अब उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। शिक्षामित्रों के मामले में ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसके चलते उनका भविष्य अधर में फंस गया है।
0 Comments