किताबों को हर दरवाजे तक पहुंचाएगी सरकार : दूरदराज क्षेत्रों में घूम रही है पुस्तक प्रदर्शनी वैन
नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब हर दरवाजे पर किताबों को पहुंचाने की तैयारी कर रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल बुक ट्रस्ट दूरदराज के क्षेत्रों में सस्ती और सुलभ तरीके से किताब लोगों को उपलब्ध करने की तैयारी में है। लोगों में पुस्तक पढ़ने की दिलचस्पी कम होने और शहरों तक ही इसके सीमित होने की बातों को गलत करार देते हुए ट्रस्ट ने अपना रुख गांवों की ओर किया है।ट्रस्ट की 15 प्रदर्शनी वैन दूरदराज के क्षेत्रों में दौरा कर रही है।
इसके अलावा शिलांग, तमिलनाडु के दलित बहुल क्षेत्र धर्मपुरी, राजस्थान के उदयपुर, उत्तराखंड के देहरादून में ट्रस्ट पुस्तक मेले का आयोजन कर चुका है। आगामी 21 से 29 नवंबर तक अब पटना में पुस्तक मेले का आयोजन करने की तैयारी है। एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने बताया कि आमतौर पर यह धारणा बन गई है कि पुस्तकों को पढ़ने का चलन खत्म हो गया है। इनकी जगह टेलीविजन और इंटरनेट ने ले ली है।
ट्रस्ट इस बात को गलत साबित करना चाहता है। संस्थान सस्ती और उच्च गुणवत्ता की पुस्तकें लोगों को आसानी से उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में लोकप्रिय पुस्तकों के अनुवाद पर काम चल रहा है। शर्मा कहते हैं कि त्रिपुरा की क्षेत्रीय भाषा कागोरो पर एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। ऐसे ही कई क्षेत्रीय भाषाओं पर प्रोजेक्ट चल रहे है।बाजार में उपलब्ध किताबों की तुलना में एनबीटी की पुस्तकें काफी सस्ती है।
महात्मा गांधी, अंबेडकर जैसे महापुरुषों के अलावा भारतीय संस्कृति, विज्ञान और खेल पर पुस्तकों को दूरदराज के क्षेत्र में पहुंचाने की तैयारी चल रही है।
#Books, #किताब,
1 Comments
किताबों को हर दरवाजे तक पहुंचाएगी सरकार : दूरदराज क्षेत्रों में घूम रही है पुस्तक प्रदर्शनी वैन
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/11/blog-post_50.html