गंगा तट के स्कूलों में बनेंगे शौचालय : मानव संसाधन मंत्रालय ने माँगा ब्यौरा
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : स्वच्छ भारत कोष से गंगा तटीय ग्राम पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों के शौचालय की मरम्मत व नवीन शौचालय निर्माण की योजना में जिले की 55 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। प्रदेश के 25 जिलों से योजना के अंतर्गत विद्यालयों में शौचालय मरम्मत व निर्माण के प्रस्ताव मांगे गये हैं। इन जिलों में 1657 गंगा तटीय ग्राम पंचायतें हैं।
गंगा तटीय क्षेत्रों से जुड़े जिले के पांच विकास खंडों में इस योजना से स्कूलों में शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। बढ़पुर ब्लाक के आमिलपुर, अमेठी जदीद, माधौपुर, अर्रापहाड़पुर, हैवतपुर गढि़या, खानपुर, कुबेरपुर घाट, अमेठी कोहना, कटरी धरमपुर, बीसलपुर तराई, बिलावलपुर, खारबंदी नगला वजीर व सोताबहादुरपुर आदि ग्राम पंचायतों शामिल हैं। कमालगंज की 7, राजेपुर की 12, शमसाबाद की 10 व कायमगंज ब्लाक की 13 ग्राम पंचायतों का भी योजना में चयन किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 30 नवंबर तक शौचालय मरम्म्त व पुनर्निर्माण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये हैं। 100 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में नवीन शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भी मांगा गया है।
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि संबंधित ग्राम पंचायतों के स्कूलों का निरीक्षण कर तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाये।
1 Comments
📌 गंगा तट के स्कूलों में बनेंगे शौचालय : मानव संसाधन मंत्रालय ने माँगा ब्यौरा
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/blog-post_491.html